IND VS AUS: मिचेल स्टार्क को लगी चोट(PIC: AP)
ब्रिसबेन टेस्ट में भारत को जीत के लिए 328 रन बनाने हैं और खबरें ये हैं कि मेजबान टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) चोटिल हो गए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 18, 2021, 7:29 PM IST
भारत की दूसरी पारी में अपने एकमात्र ओवर के दौरान स्टार्क असहज नजर आये. इसके बाद बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा. स्मिथ को हालांकि उम्मीद है कि यह 30 वर्षीय गेंदबाज मंगलवार तक फिट हो जाएगा. स्मिथ ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी (हैमस्ट्रिंग में खिंचाव) स्थिति के बारे में पूरा पता नहीं है. मैंने भी वही देखा कि मिचेल के दायें पांव की नस में खिंचाव है.’ उन्होंने कहा, ‘चिकित्सा टीम उनको देखेगी और मैं इतना जानता हूं कि मिचेल बेहद दमदार खिलाड़ी है. वह पहले भी चोटों के साथ खेलता रहा है और उसने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी इसलिए उम्मीद है कि वो खेल के पांचवें दिन तक ठीक हो जाएगा. ‘
स्टीव स्मिथ बोले- जीत के लिए संयम जरूरी
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि गाबा की जीवंत पिच पर उनकी टीम को भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन संयम बनाये रखने की जरूरत है . स्मिथ ने सोनी नेटवर्क द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा , ‘मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं . विकेट जीवंत है और इससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी .’ उन्होंने कहा , ‘कल हमें अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी और पांचवें दिन की विकेट से हमें मदद मिलेगी.’IND VS AUS: रिकी पॉन्टिंग को हुई टेंशन, बोले-सीरीज ड्रॉ हुई तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए हार से भी बुरा नतीजा होगा
बारिश के कारण मैच में खलल की आशंका के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा , ‘कौन जानता है . यह कठिन सवाल है.’ उन्होंने कहा , ‘भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया . सिडनी में विकेट अलग थी . यहां पर हमें बहुत प्रयास करने की जरूरत नहीं है , बस संयम रखना होगा और अच्छी गेंदबाजी करनी होगी .’ स्मिथ ने कहा , ‘इस तरह की पिचों पर अतिरिक्त प्रयास करने का कोई फायदा नहीं होता . बस गेंदबाजी में अनुशासन बनाये रखना जरूरी है . आखिरी दिन काफी रोमांचक होगा .’