IND VS AUS, Brisbane Weather: ब्रिसबेन में पांचवें दिन भी होगी बरसात?
ब्रिसबेन टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के अरमानों पर बादल पानी फेर सकते हैं, मंगलवार को भारी बारिश की आशंका है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 18, 2021, 4:02 PM IST
मौसम वेबसाइट्स की मानें तो मंगलवार को ब्रिसबेन में बारिश की आशंका है. चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से जल्दी खत्म करना पड़ा और बड़ी खबर ये है कि रातभर ब्रिसबेन में बारिश होने वाली है. वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिसबेन में रात 9 बजे से काफी तेज बरसात होगी. बारिश का सिलसिला सुबह 6 बजे तक चलता रहेगा. इसके बाद सुबह 8 बजे भी बारिश की आशंका है और ऐसे में ब्रिसबेन टेस्ट के आखिरी दिन का खेल देरी से शुरू हो सकता है. अच्छी खबर ये है कि 10 बजे तक बारिश रुक जाएगी लेकिन बादल जरूर छाए रहेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे मौसम पूरी तरह खुल जाएगा. साफ है ऑस्ट्रेलियाई टीम ब्रिसबेन में बारिश ना होने की दुआ ही करेंगे, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया कहीं ना कहीं चाहेगी कि उसे गाबा की मुश्किल पिच पर पूरे दिन भर बल्लेबाजी ना करनी पड़े.
IND VS AUS: शेन वॉर्न ने टी नटराजन पर जताया स्पॉट फिक्सिंग का शक, दिया विवादित बयान
गाबा में मुश्किल है 328 रनों का लक्ष्यब्रिसबेन में भारत को 328 रन का लक्ष्य मिला है जिसके जवाब में बारिश के कारण चौथे दिन खेल समय से पहले रोके जाने तक टीम ने बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिये थे. रोहित शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शुभमन गिल ने अभी खाता नहीं खोला है. गाबा की विकेट को देखते हुए यह लक्ष्य बहुत मुश्किल होगा. गाबा पर चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करके जीत 1951 में वेस्टइंडीज ने हासिल की है जब उसने 236 रन बनाये थे.