मुरैना के बाद एक और शराब कांड सामने आया है. . (प्रतिकात्मक फोटो) .
मुरैना के छैरा-मानपुर के बाद अब दिमनी में शराब से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. जबकि दो लोग गंभीर हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 18, 2021, 6:27 AM IST
मुरैना के छैरा-मानपुर के बाद अब दिमनी में शराब से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. जबकि दो लोग गंभीर हैं. इनमें से एक धर्मेंद्र जाटव ने पुलिस को बताया कि उन्होंने छिछावली गांव के माताप्रसाद और बलवीर के साथ बड़ोखर के सरकारी ठेके से मसाले वाली लाल शराब खरीदी थी. तीनों जब घर पहुंचे तो उन्हें उल्टियां होने लगीं. आंखों की रोशनी कम हो गई.