टिम पेन नहीं छोड़ना चाहते कप्तानी, जानिए क्यों?. (फोटो-AP)
टिम पेन (Tim Paine) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज हार गया. मौजूदा सीरीज में टिम पेन की कप्तानी की काफी आलोचना हुई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 19, 2021, 6:09 PM IST
टिम पेन ने आगे कहा ,’ हमने अहम मौकों पर विकेट गंवाये और साझेदारी नहीं बना सके . भारत ने हर बार जरूरत के समय विकेट लिया . उन्हें जीत का श्रेय जाता है . उन्होंने निर्णायक पलों में अच्छा प्रदर्शन किया .’
टिम पेन नहीं छोड़ना चाहते कप्तानी
टिम पेन की कप्तानी की भले ही आलोचना की जा रही हो लेकिन पेन ने कहा कि वह अभी पद छोड़ना नहीं चाहते . उन्होंने कहा ,’ सिडनी में एक दिन मेरा प्रदर्शन खराब रहा . एक खिलाड़ी के कैरियर में ऐसा होता है .मुझे अभी भी लगता है कि मैं बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं . कुछ अधूरे काम हें जो हमने एक ईकाई के रूप में लक्ष्य तय कर रखे हैं . इसलिये मैं अभी कप्तानी जारी रखना चाहता हूं .’ बता दें अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउथ अफ्रीकी दौरे पर जाना है और अबतक ये साफ नहीं है कि वो कप्तान बने रहेंगे या नहीं.यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: सीरीज की खोज हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, दिग्गजों पर भी पड़े भारी
IND vs AUS: बल्लेबाजों ने सीरीज में मचाया कोहराम, टॉप 5 में तीन भारतीय हैं शामिल
इयान हीली ने की स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाने की मांग
बता दें ऑस्ट्रेलिया में टिम पेन की कप्तानी के खिलाफ हवा बननी शुरू हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने एक रेडियो इंटरव्यू में कहा था कि अब ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तान बना देना चाहिए. स्टीव स्मिथ ने बहुत कुछ सहा है और अब उन्हें उनका हक देने का वक्त है. बता दें टेस्ट सीरीज के दौरान टिम पेन पर सुनील गावस्कर ने भी निशाना साधा था. अश्विन के साथ झड़प के बाद टिम पेन काफी ट्रोल हुए थे जिसके बाद गावस्कर ने कहा कि टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद टिम पेन की कुर्सी जा सकती है. (भाषा के इनपुट के साथ)