Hindi News – Uber और Lenskart ने शुरू की नई पहल, सड़क सुरक्षा के लिए करेंगे फ्री Eye Test– News18 Hindi

Hindi News – Uber और Lenskart ने शुरू की नई पहल, सड़क सुरक्षा के लिए करेंगे फ्री Eye Test– News18 Hindi


नई दिल्ली. Uber और Lenskart ने सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के साथ साझेदारी की है. जिसके जरिए  लोगों को सड़क सुरक्षा की प्रति जागरूक किया जाएगा. आपको बता दें सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने हाल ही में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की है. जिसमें Uber और Lenskart ने सहभागिता करने के लिए साझेदारी की है. 

ड्राइवरों का Eye Test करेंगे फ्री-  Uber और Lenskart इस साझेदारी के तरह पूरे देश में ड्राइवरों का फ्री में Eye Test करेंगे. इसके साथ ही जिन ड्राइवरों को चश्मा की जरूरत होगी. उन्हें उबर और लेंसकार्ट चश्मा भी वितरित करेंगे. आपको बता दें इस कार्यक्रम की शुरुआत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 10 ड्राइवरों को चश्मा वितरित करके की.    

यह भी पढ़ें: Hero, TVS, Bajaj और होंडा की बाइक्स पर मिल रही है धमाकेदार छूट, जानिए पूरा ऑफर

2030 तक सड़क दुर्घटना को 50 फीसदी कम करने का लक्ष्य- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम की शुरुअता करते हुए कहा कि, सड़क सुरक्षा माह के जरिए लोगों को जागरूक करके 2030 तक सड़क दुर्घटना को 50 फीसदी कम करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में उबर और लेंसकार्ट पूरी मदद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: TVS लाई Jupiter का नया मॉडल, सिर्फ 10,999 रुपये में ले जाइए घर, जानें क्या है कीमत

दिल्ली-एनसीआर में Lenskart के शो-रूम पर कराए Eye Test- उबर और Lenskart की पहल का लाभ आप दिल्ली में Lenskart के किसी भी शो-रूम पर जाकर प्राप्त कर सकते है. Lenskart के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में सभी शो-रूम पर आंखों की जांच निशुल्क की जाएगी. वहीं जल्द ही इस योजना को पूरे देश में लागू करने की भी तैयारी की जा रही है. 



Source link