आरसीबी ने पिछले स्क्वॉड के 12 स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया (फोटो साभार @RCBTweets)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को ट्वीट करके रिटेन किए गए अपने 12 स्टार खिलाड़ियों के नामों का खुलासा किया.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 20, 2021, 5:44 PM IST
इस क्रम में आरसीबी ने सबसे पहले अपने स्टार रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. रिटेन खिलाड़ियों ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, शहबाज अहमद, जोश फिलिप, केन रिचर्ड्सन और पवन देशपांडे शामिल हैं. आरसीबी ने मोईन अली, शिवम दुबे, उमेश यादव, एरोन फिंच, क्रिस मॉरिस और नीमाली से पहले रिलीज कर दिया है.

पिछले 13 सीजन में आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई. ऐसे में वह इस बार मेडन खिताब की तलाश में है और इससे पहले वह टीम में काफी बदलाव कर सकती है. उसने कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीम से दूर कर दिया है.यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के रवैए पर उठाए सवाल, कहा- हमें हारने का डर था
डेल स्टेन और पार्थिव पटेल पहले ही आईपीएल 2021 से बाहर हैं. आरसीबी के पर्स में काफी पैसे हैं और वह ऑक्शन में कुछ नए खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है. आरसीबी ने ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों के लिए चार स्लॉट है.