IND vs ENG: ग्रीम स्वान बोले- भारत को हराना एशेज से कहीं बड़ी उपलब्धि

IND vs ENG: ग्रीम स्वान बोले- भारत को हराना एशेज से कहीं बड़ी उपलब्धि


भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया. (PIC : AP)

IND vs ENG: ग्रीम स्वान ने कहा, ‘‘हमें एशेज सीरीज से आगे बढ़ना होगा. मुझे लगता है कि अभी भारत को भारत में हराना, इससे कहीं बड़ी उपलब्धि है. 2012 में उन पर हमारी जीत के बाद से वे भारत में लगभग अजेय हैं.’’

लंदन. इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में एतिहासिक टेस्ट जीत के बाद भारत (India vs Australia) की टीम ‘लगभग अजेय’ लग रही थी और अगर इंग्लैंड की टीम अगले महीने विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को हरा देती है तो एशेज के लिए अपने ‘जुनून’ से बड़ी उपलब्धि हासिल करेगी. इंग्लैंड पांच फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा जबकि इसके बाद पांच टी20 और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी.

स्वान ने कहा कि पहले मैच के बाद कप्तान कोहली के उपलब्ध नहीं होने के बावजूद भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर वैसा दबदबा बनाया जैसे बहुत कम टीमें बना पाती हैं. स्वान ने ‘द सन’ से कहा, ‘‘इंग्लैंड हमेशा कहता है कि एशेज सीरीज (Ashes Series) होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया अब दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं है. कभी वे होते थे, काफी आगे…. अब ऐसा नहीं है लेकिन हमारे अंदर इसे लेकर जुनून है.’’

‘भारत को हराना, एशेज से कहीं बड़ी उपलब्धि है’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें एशेज सीरीज से आगे बढ़ना होगा. मुझे लगता है कि अभी भारत को भारत में हराना, इससे कहीं बड़ी उपलब्धि है. 2012 में उन पर हमारी जीत के बाद से वे भारत में लगभग अजेय हैं.’’ स्वान ने कहा कि अगर इंग्लैंड दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनना चाहता है तो उन्हें सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराने का प्रयास करने की चाहत से आगे बढ़ना होगा. एशेज सीरीज इस साल ऑस्ट्रेलिया में दिसंबर से खेली जाएगी.IND vs AUS: सिराज को पिता की कब्र पर देख भर आया बॉलीवुड के ‘हीमैन’ का मन, बोले- नाज है तुझ पर

‘अतीत की गलतियों से सीखना होगा’
इंग्लैंड के लिए 2008 से 2013 के बीच 60 टेस्ट में 255 विकेट चटकाने वाले 41 साल के पूर्व ऑफ स्पिनर स्वान ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को अतीत की गलतियों से सीखने और केविन पीटरसन की तरह स्पिन का सामना करने को कहा जिसकी बदौलत इंग्लैंड 2012 में भारत में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा था.

चेतेश्वर पुजारा की बेटी ने ढूंढ़ा पापा की चोटों का इलाज, कहा- ‘हर घाव को किस करूंगी’

‘स्पिन खेलने वाले अच्छे खिलाड़ियों के साथ इस टीम का सामना किया जाए’
उन्होंने कहा, ‘‘लोग ऐसा क्यों नहीं कह रहे कि यह मौका है कि स्पिन खेलने वाले अच्छे खिलाड़ियों के साथ इस टीम का सामना किया जाए, कदमों का इस्तेमाल करो, हम जिस तरह स्पिन का सामना करते हैं, उसे पूरी तरह बदल दो और इसके बाद हम भारत को हरा सकते हैं.’’

‘हम भारत को तब तक नहीं हरा सकते, जब तक कि स्पिनर विकेट ना चटकाएं’
स्वान ने कहा, ‘‘हम भारत को तब तक नहीं हरा सकते, जब तक कि स्पिनर विकेट ना चटकाएं और इसके बाद किसी को उस तरह बल्लेबाजी करनी होगी, जैसी केविन पीटरसन ने की थी.’’ स्वान ने कहा कि पूर्व कप्तान पीटरसन ने स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड के खेलने के तरीके को बदल दिया था.








Source link