IPL 2021: एलेक्स कैरी को दिल्ली कैपिटल्स ने किया रिलीज, अगले दिन ही जड़ा BBL में धमाकेदार शतक

IPL 2021: एलेक्स कैरी को दिल्ली कैपिटल्स ने किया रिलीज, अगले दिन ही जड़ा BBL में धमाकेदार शतक


एलेक्स कैरी को आईपीएल नीलामी में दोबारा चुने जाने की उम्मीद है. (फोटो क्रेडिट: दिल्‍ली कैपिटल्‍स)

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व खिलाड़ी एलेक्स कैरी (Alex Carey ) ने उम्मीद जताई है कि इस वर्ष की आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में फिर से मौका मिलेगा.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 22, 2021, 1:44 PM IST

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी (Alex Carey) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल नीलामी 2021 (IPL Auction 2021) से पहले रिलीज कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के इस 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को फिर से नीलामी में चुने जाने की उम्मीद है. दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज किए जाने के अगले दिन ही कैरी ने बिग बैश लीग (BBL) में शानदार सेंचुरी जड़ी. बीबीएल के इस सत्र में कैरी शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. एडिलेड स्ट्राइकर्स के सलामी बल्लेबाज कैरी ने ब्रिसबेन हीट्स के खिलाफ 62 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. कैरी की पारी की बदौलत एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 197 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन हीट्स सिर्फ 115 रन ही बना सकी. इस मुकाबले को स्ट्राइकर्स की टीम ने 82 रनों के बड़ा अंतर से जीता.

कैरी अपनी फ्रेंचाइजी टीम के द्वारा रिलीज किए जाने से आश्चर्यचकित नहीं है और उन्हें उम्मीद है कि ग्लैमर से भरी इस लीग के आगामी सीजन में बेहतर टीम मिलेगी. कैरी ने ‘किकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, “यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है. मैंने बहुत अधिक आईपीएल नहीं खेला था और आपको इन चीजों का आभास हो जाता है. मैं सत्र के दौरान ज्यादा समय के लिए बाहर बैठा था. ऐसे में किसी और से टीम का वह जगह भरना समझ में आता है.’’ कैरी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, नाथन कूल्टर नाइल और आरोन फिंच उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं जिन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने रिलीज किया है.

यह भी पढ़ें:

36 पर ऑल आउट: कोहली ने आधी रात ज्वाइन की मीटिंग, तब बना ‘मिशन मेलबर्न’ का प्लानIND vs AUS: गाबा टेस्ट से पहले कोच शास्त्री ने दिया टीम इंडिया को खास मंत्र, फील्डिंग कोच श्रीधर ने खोला राज

दिल्ली कैपिटल्स:
रिटेन खिलाड़ी: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, आवेश खान, प्रवीन दुबे, कैगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, डेनियल सैम्स.

रिलीज खिलाड़ी: मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय.








Source link