IPL 2021: पूर्व कीवी ऑलराउंडर बोले- नीलामी में CSK के सामने बड़ी समस्या होगी

IPL 2021: पूर्व कीवी ऑलराउंडर बोले- नीलामी में CSK के सामने बड़ी समस्या होगी


नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के पूर्व ऑल राउंडर स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के रिलीज किए खिलाड़ियों को लेकर चिंतित हैं. केदार जाधव, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन पीयूष चावला, मुरली विजय और मोनू सिंह को टीम ने रिलीज कर दिया है. . इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) से पहले सभी आठ टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. आईपीएल 2021 का मिनी ऑक्शन फरवरी में होना है. इससे पहले टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर अपने पर्स को बढ़ाया है. इसी कड़ी में आरसीबी ने अपने खिलाड़ियों को रिलीज किया है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों के मुकाबले अनुभवी खिलाड़ियों को तरजीह दी है. 2018 और 2019 में इन अनुभवी खिलाड़ियों की बदौलत ही चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. 2018 में सीएसके ने खिताब जीता और 2019 में रनर्स अप रही, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में सीएसके का यह दांव उल्टा पड़ गया.

IPL 2021: आरसीबी ने 10 खिलाड़ियों को किया रिलीज, फैसले से निराश गौतम गंभीर

आईपीएल 2020 की हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने भी कहा था कि उन्हें नए चेहरों की जरूरत है. स्कॉट स्टायरिस का मानना है कि इन छह खिलाड़ियों को रिलीज करने से समस्या हल नहीं होगी. स्टार स्पोर्ट्स पर स्टायरिस ने कहा, ”मुझे लगता है कि उनके हाथ बंधे हुए है. पिछले तीन साल ने उन्हें यह सिखाया कि ओल्ड इज गोल्ड, लेकिन इसके बावजूद युवा खिलाड़ियों को आगे लाना चाहिए.”स्टायरिस ने आगे कहा, ”महेंद्र सिंह धोनी भी यह बात कह चुके हैं कि वह चीजें नई पीढ़ी को सौंपना चाहते हैं. ये नयी पीढ़ी कहां से आएगी? मुझे नहीं मालूम.” चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर अनुभवी खिलाड़ियों- अंबाती रायडू, सुरेश रैना, फाफ डुप्लेसी और ड्वेन ब्रावो पर निर्भर होगी. आईपीएल 2021 नीलामी चेन्नई के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी.

IND vs AUS: सिराज को पिता की कब्र पर देख भर आया बॉलीवुड के ‘हीमैन’ का मन, बोले- नाज है तुझ पर

सीएसके 2021 की मिनी नीलामी में सबसे आगे होगी. यह नीलामी 15 फरवरी के आसपास होगी. चेन्नई के पास 22.9 करोड़ रुपए खरीदने के लिए होंगे. चेन्नई को इन्हें समझदारी से खरीदना होगा. उन्हें सात घरेलू और एक विदेशी खिलाड़ी खरीदना है. स्टायरिस ने कहा, ”मुझे लगता है यह बड़ी समस्या साबित होगी. जिन खिलाड़ियों को चेन्नई ने रिलीज किया है, वे अब टीम के पुराने खिलाड़ी हो चुके हैं. यही खिलाड़ी टीम की रीढ़ हैं. आप टॉप ऑर्डर को देखें तो वे बहुत क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. लिहाजा चेन्नई को बहुत काम करना होगा. नीलामी इसका एक बड़ा हिस्सा है.”

चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन खिलाड़ी: महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, सैम करेन, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर, फाफ डुप्लेसी, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, केएल आसिफ, लुंगी एनगिडी, साई किशोर.

चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन खिलाड़ी: केदार जाधव, पीयूष चावला, मोनू सिंह, मुरली विजय, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन.

ट्रेड खिलाड़ी: रॉबिन उथप्‍पा.





Source link