IPL 2021: आईपीएल 2021 की नीलामी 18 फरवरी को हो सकती है (साभार-रोहित शर्मा इंस्टाग्राम)
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को हो सकती है लेकिन अबतक ये फैसला नहीं हुआ है कि टूर्नामेंट देश में होगा या विदेश में
- News18Hindi
- Last Updated:
January 22, 2021, 6:01 PM IST
बता दें खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी थी जबकि चार फरवरी तक ट्रेडिंग विंडो (खिलाड़ियों का एक टीम से दूसरे टीम में ट्रांसफर) जारी रहेगा. टीमों से रिलीज किये गये खिलाड़ी में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स) और ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब) जैसे दिग्गज भी शामिल हैं.
बेहद दिलचस्प होगी आईपीएल ऑक्शन
बता दें आईपीएल 2021 की ऑक्शन (IPL 2021 Auction) बेहद ही दिलचस्प होने वाली है क्योंकि लगभग सभी टीमों ने बड़े खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले रिलीज कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने तो अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को ही रिलीज कर दिया है, ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि उनपर कौन सी टीम दांव लगाती है. ग्लेन मैक्सवेल जैसे टी20 स्पेशलिस्ट भी टीम से रिलीज कर दिये गए हैं.किस टीम के पास बचा है कितना पैसा?
आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले ये भी जान लेना जरूरी है कि हर फ्रेंचाइजी के पास कितना पैसा बचा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसके बाद उसके पास कुल 35.70 करोड़ रुपये बचे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के पर्स में 22.90 करोड़ हैं. टीम ने कुल 6 खिलाड़ी रिलीज किये हैं. राजस्थान रॉयल्स ने 8 खिलाड़ियों को बाहर किया है और उसके पर्स में 34.85 करोड़ रुपये हैं. दिल्ली कैपिटल्स के पास 12.8 करोड़ रुपये हैं और उसने 6 खिलाड़ियों को बाहर किया है.
टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अब पास करना होगा नया फिटनेस टेस्ट, BCCI का बड़ा फैसला
सनराइजर्स हैदराबाद के पास 12.8 करोड़ रुपये बचे हैं और उसने पांच खिलाड़ियों को बाहर किया है. किंग्स इलेवन पंजाब ने कुल 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और उसके पर्स में सबसे ज्यादा 53.2 करोड़ रुपये हैं. मुंबई इंडियंस ने 7 खिलाड़ियों को छोड़ दिया है और उनके पास 15.35 करोड़ रुपये बचे हैं. कोलकाता के पर्स में 10.85 करोड़ रुपये हैं. (भाषा के इनपुट के साथ)