राहुल द्रविड़ की सलाह आएगी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के काम! (फोटो साभार-@rahuldravid )
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने खुलासा किया कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ई-मेल पर उन्हें स्पिनर को खेलने के तरीके बताए थे, जिसका उन्हें काफी फायदा हुआ. अब पीटरसन ने वही ईमेल सार्वजनिक मंच पर साझा किया है
- News18Hindi
- Last Updated:
January 23, 2021, 7:47 PM IST
केविन पीटरसन जब खेलते थे तो उन्होंने राहुल द्रविड़ से स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने के टिप्स मांगे थे. राहुल द्रविड़ ने उन्हें एक ई-मेल के जरिए स्पिनर्स का सामना करने के टिप्स लिखकर दिये थे. केविन पीटरसन ने अपनी आत्मकथा में भी इस बात का जिक्र किया है कि कैसे द्रविड़ ने उनकी स्पिनर्स के खिलाफ चली आ रही कमजोरी को दूर किया था.
वायरल वीडियो: एमएस धोनी को बुजुर्ग महिला ने दी सलाह- बेटा हुआ तो रोशन नाम रखना
द्रविड़ ने पीटरसन को दी थी ये सलाहराहुल द्रविड़ ने अपने ई-मेल में केविन पीटरसन को सलाह दी थी कि वो नेट्स पर गेंदबाजों के हाथ से गेंद छूटते हुए लेंग्थ को पड़ने की कोशिश करें. द्रविड़ ने केविन पीटरसन को ग्रीम स्वान और मॉन्टी पनेसर के खिलाफ बिना पैड पहनकर बल्लेबाजी करने की सलाह भी दी थी, जिससे पीटरसन शरीर की बजाए गेंद की लेंग्थ तक पहुंचें. पीटरसन को द्रविड़ की सलाह से काफी फायदा हुआ और अब उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ये सलाह दी है. बता दें डोम सिब्ले और जैक क्रॉले 3 बार श्रीलंकाई स्पिनर एंबुलडेनिया के शिकार बन चुके हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को अब भारत दौरे पर भी आना है और इसीलिए पीटरसन ने उन्हें स्पिनर्स से निपटने के लिए द्रविड़ का फॉर्मूला दिया है.