Hyundai Creta- हुंडई इंडिया क्रेटा के 7-सीटर वेरिएंट को जून 2021 में लॉन्च करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 12 से 18 लाख रुपये के बीच रहेगी. इसकी लंबाई इस समय मौजूद हुंडई क्रेटा से 30mm ज्यादा होगी. इसके अलावा इसका व्हीलबेस 20mm ऊंचा होगा. इसमें स्लोपिंग रूफ की जगह फ्लैट रूफ मिल सकता है. वहीं, इसके पिछले हिस्से में भी काफी बदलाव हो सकते हैं. कंपनी इसे तीन इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है. इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS, 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138bhp, और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा. इसके सभी लाइनअप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा. वहीं, इसमें 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प उपलब्ध कराया जा सकता है.
2021 टाटा सफारी के लुक और डिजाइन- 2021 टाटा सफारी मूलत: हैरियर का अपडेट वर्जन है. यदि आप इस कार को फ्रंट से देखेंगे तो आपको बिल्कुल हैरियर जैसी दिखाई देंगी. वहीं टाटा ने नई सफारी के बैंक बम्पर में थोड़ा बदलाव किया है. जो कि हैरियर से काफी अलग है. टाटा मोटर्स ने नई सफारी में नए टेल-लैंप दिए है जो किसके रियर साइट को आकर्षक बनाते है. वहीं 2021 टाटा सफारी आपको हैरियर की अपेक्षा लंबी और ऊंची प्रतीक होगी. क्योंकि टाटा ने नई सफारी को हैरियर की अपेक्षा लंम्बाई में 63mm और ऊंचाई में 80mm बढ़ाया है. वहीं टाटा मोटर्स 2021 सफारी को नए रंग में पेश करने वाली है. जिससे कि ये कार हैरियर से अलग प्रतीक हो.
यह भी पढ़ें: Car की बैक सीट पर बैठकर की ये गलती! तो देना होगा तगड़ा जुर्माना
2021 टाटा सफारी का इंजन- 2021 टाटा सफारी में कंपनी ने हैरियर के समान 2,741mm का wheelbase रखा है. इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने नई सफारी में 2.0 लीटर का Kryotec डीजल इंजन रखा है जो कि हैरियर के समान है. आपको बता दें 2021 टाटा सफारी का इंजन 170 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
2021 टाटा सफारी की कीमत- नई टाटा सफारी के बेस वेरिएंट की कीमत 15 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 21 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. आपको बता दे 2021 टाटा सफारी का मुकाबला 7 सीटर MG Hector Plus और महिंद्रा XUV500 से होगा. इसके साथ ही टाटा सफारी की टक्कर हुंडई के अपकमिंग 7 सीटर creta से भी टक्कर होगी.