टेस्ला ने कर्मचारी पर किया केस
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) की कार कंपनी टेस्ला (Tesla) ने दावा किया है कि उनकी सीक्रेट फाइल चोरी की गई है. उनके पूर्व कर्मचारी ने 26 हजार फाइलों की चोरी की है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 24, 2021, 6:26 PM IST
कंपनी ने बताया कि इस इंजीनियर का नाम एलेक्स खातिलोव (Alex Khatilov) है. वह दो हफ्तों से कंपनी के साथ काम कर रहा था. कंपनी की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि खातिलोव ने कंपनी की स्क्रिप्ट्स को चोरी किया गया है जो कि कई तरह के बिजनेस फंक्शंस से जुड़ी हुई थीं.
4 फरवरी को पेश होने का आदेशआपको बता दें टेस्ला ने यूएस डिस्ट्रिक्ट जज Yvonne Goanzalez Rogers के समक्ष अपनी दलील में कहा कि इस चोरी से कंपनी के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है. इस पर जज ने खातिलोव को तुरंत सभी फाइल्स, रेकॉर्ड्स और ईमेल कंपनी को लौटाने और 4 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया.
टेस्ला ने दूसरे पूर्व कर्मचारियों और प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की है. टेस्ला ने उन पर उसके इंजीनियरों को अपनी तरफ खींचने और प्रोप्राइटरी डेटा चोरी करने का आरोप लगाया है. आपको बता दें इस कर्मचारी के पास इस फाइल का एक्सिस था. इसके अलावा कंपनी ने कहा कि उसे खातिलोव के खिलाफ सख्त कदम उठाना पड़ेगा.
28 दिसंबर को कंपनी ने नौकरी पर रखा था
बता दें इस कर्मचारी ने कंपनी से चोरी के बारे में झूठ बोला है. इसके साथ ही सभी सबूतों को मिटाने की भी कोशिश की थी, जिसकी वजह से कंपनी उसके खिलाफ एक्शन ले रही है. उन्हें 28 दिसंबर को नौकरी पर रखा गया था.