दोपहिया वाहनों के लिए बनी खास ‘एयरबैग जींस’, एक्सीडेंट होने पर मिलेगी सुरक्षा– News18 Hindi

दोपहिया वाहनों के लिए बनी खास ‘एयरबैग जींस’, एक्सीडेंट होने पर मिलेगी सुरक्षा– News18 Hindi


नई दिल्ली. बिना सुरक्षा कवच दोपहिया वाहन पर संतुलन बनाना कार चलाने के मुकाबले अधिक खतरनाक है. आंकड़े भी इसकी पुष्टि करते है. देश के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, भारत में वर्ष 2019 में हर घंटे 6 दोपहिया सवारों की मौत हुई है. वहीं, सड़क हादसों से होने वाली मौतों में दोपहिया सवारों की हिस्सेदारी 37% है. ऐसे में फ्रांस के इंजिनियर मोसेस शाहरिवार (Moses Shahrivar) की एयरबैग जींस (Airbag Jeans) दोपहिया चालकों के लिए उम्मीद की किरण जगाती है.

उन्होंने ऐसी सुपर स्ट्रांग जींस बनायीं है, जो एयरबैग से लैस है. चालक इस जींस को पहन कर वाहन चलाते हैं तो गिरने की स्थिति में एयरबैग कंप्रेस्ड एयर से भर जायेंगे. इससे गिरने पर शरीर को कम से कम झटका लगता है. एयरबैग इस तरह तैयार किये गए है की इन्हे दोबारा भी इस्तेमाल किये जा सके, इन्हे गैस से भरकर दुबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. एयरबैग जींस को यूरोपियन यूनियन के हेल्थ एंड सेफ्टी स्टैण्डर्ड से सर्टिफाइड कराने की प्रक्रिया चल रही है. कई क्रैश टेस्ट चल रहे है. उम्मीद है की 2022 तक यह मार्केट में आ जाएगी.

हाईटेक सेंसर से लैस एयरबैग

शाहरिवार के मुताबिक ये पहली बार है की शरीर के निचले हिस्से के लिए ऐसी सुरक्षा मिल सकेगी. वही ऊपरी हिस्से के लिए भी एयरबैग जैकेट जल्द ही मार्केट में लाने की तैयारी चल रही है. एक अन्य कंपनी ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक ने ऐसे एयरबैग विकसित किये है, जिनमे लगे हाईटेक सेंसर गिरने की स्थिति में सक्रिय होकर एयरबैग को खोल देंगे.

यह भी पढ़ें: Datsun की कारों पर मिल रही 40 हजार रुपये तक की छूट, यहां देखें पूरा ऑफर

एक अन्य फ्रेंच फर्म इनएन्डमोशन ने जीपीएस, जाइरोस्कोप और एक्सीलेरोमीटर से ‘ब्रेन’ बनाया है. स्मार्टफोन कुछ बड़ा यह बॉक्स पीठ पर पहना जाता है. इसका सेंसर रियल टाइम में बाइक सवार की पोजीशन प्रति सेकंड 1000 बार मापता है. यूके की लाफबरो यूनिवर्सिटी के सीनियर लेक्चरर रिचर्ड फ्रैम्पटन के मुताबिक, मोटरसाइकिल एयरबैग कार के एयरबैग की तरह बाइक सवार को बचाते है. ये एक क्रांति साबित होंगे.





Source link