अजब गजब: यहां दहेज में बहू सोना-चांदी नहीं, लेकर आती है 21 जहरीले सांप, जानिए पूरा सच

अजब गजब: यहां दहेज में बहू सोना-चांदी नहीं, लेकर आती है 21 जहरीले सांप, जानिए पूरा सच



  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 26, 2021, 11:16 AM IST

भोपाल. भारत में जहां एक तरफ दहेज लेना और देना दोनों ही अपराध माना जाता है वहीं मध्य प्रदेश में दहेज के रूप एक प्रथा को अभी भी अपनाया जा रहा है. अक्सर देखा जाता है कि लड़की पक्ष से दान दहेज के नाम पर सोना-चांदी और गाड़ी इत्यादि की मांग की जाती है, लेकिन अगर कोई लड़की अपने ससुराल इन सब चीजों की जगह 21 जहरीले सांप लेकर जाती है तो क्या होगा? मध्य प्रदेश में ऐसी ही एक प्रथा को आज तक अपनाया जा रहा है.

मध्य प्रदेश में गौरैया समाज में लड़की पक्ष की तरफ से वर पक्ष को 21 खतरनाक सांप दहेज के रूप में दिए जाते हैं. माना जाता है कि ऐसा नहीं करने पर लड़की की शादी भी टूट सकती है या तो किसी प्रकार की अप्रिय घटना भी घट सकती है. वहीं माना जाता है कि अगर दहेज में सांप नहीं दिए गए तो लड़की शादी के बाद खुश नहीं रहेगी.








Source link