24 और नए शहरों में शुरू होगी Bajaj Chetak की बुकिंग, मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स– News18 Hindi

24 और नए शहरों में शुरू होगी Bajaj Chetak की बुकिंग, मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स– News18 Hindi


नई दिल्ली. देश में इस समय पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, जो आम लोगों के बजट को बिगाड़ रहे हैं. रोज बाइक या स्कूटर से सफर करने वालों के लिए पेट्रोल की कीमतें परेशानी बनती जा रही है. ऐसे में लोग अब ई-व्हीकल खरीदने पर विचार कर रहे हैं. ई-व्हीकल से न सिर्फ ईंधन की बचत होती है, बल्कि ये पर्यावरण के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं. इसी के चलते बजाज चेतक (Bajaj Chetak) इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, जिस वजह से सिर्फ दो शहरों में बिक्री के बावजूद 1000 यूनिट के पार हो गयी है. कंपनी इसकी बुकिंग कई नए शहरों में शुरू करने वाली थी लेकिन कोविड की वजह से इसमें देरी हो गयी है.

24 और नए शहरों में शुरू होगी बुकिंग

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग सिर्फ बेंगलुरु व पुणे में की जा रही थी, इसकी बिक्री 1000 यूनिट के पार हो गयी है. बजाज चेतक की बुकिंग अब 24 और नए शहरों में शुरू की जाएगी. इसके साथ ही कंपनी के अधिकारी ने जानकारी दी है कि इसकी रजिस्ट्रेशन 50,000 के पार हो गयी है.

जानें क्या है Bajaj Chetak में खास

बजाज के स्कूटर पुराने समय से भारत में काफी पॉपुलर हैं. पहले कंपनी पेट्रोल स्कूटर बनाती थी, लेकिन अब ई-स्कूटर्स का निर्माण कर रही है. बजाज चेतक एक शानदार ई-स्कूटर है. इसकी बैटरी क्षमता 3 kWh है. यह बेहतरीन डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है. इस स्कूटर को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद आप 85-95 किमी तक का सफर कर सकते हैं. इसकी टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटे है. इसकी अधिकतम पावर 4080 W है.

ये भी पढ़ें: टॉप 5 इनोवेशन जिसने बदल दी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की दुनिया…

बजाज चेतक 1 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है और कंपनी के कई मौजूदा पेट्रोल मॉडलों से महंगा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में टीवीएस आई-क्यूब को टक्कर देता है.

मार्केट में उपलब्ध हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Photon इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. वजह है इनकी आकर्षक डिजाइन और जबरदस्त बैटरी बैकअप. हीरो फोटोन स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करके आप 110 किमी का सफर आसानी से कर सकते हैं. इसकी बैटरी कैपेसिटी 2.7 kWh है और यह 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इसके अलावा Ather 450 यह ई-स्कूटर भी बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है. इसकी डिजाइन बढ़िया है और इसकी बैटरी क्षमता 2.7 kWh है. इसकी बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. एक बार फुल चार्ज करके आप इस स्कूटर से 55-75 किमी का आरामदायक सफर कर सकते हैं.





Source link