पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब 2 से ढाई बजे के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-12 पर टोंक जिला मुख्यालय से करीब 1 किलोमीटर दूर सदर थाना इलाके में हुआ. उस समय मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुरा का एक परिवार शेखावाटी के प्रसिद्ध खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहा था. बताया जा रहा है कि ये लोग रात करीब 9.30 बजे खाटूश्यामजी से रवाना हुये थे. यह परिवार एक बड़ी जीप (तूफान) में सवार था. रास्ते में टोंक के पास एक पुलिया पर श्रद्धालुओं की इस जीप को पीछे से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे जीप पुलिया की दीवार और ट्रेलर के बीच में फंस गई.
मृतकों में 4 पुरुष, दो महिलायें और दो बच्चे शामिल
हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में चार पुरुष, दो महिलायें और दो बच्चे शामिल हैं. हादसे के बाद ट्रेलर का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गये. जीप का चालक बच गया, लेकिन वह भी फरार बताया जा रहा है. भीषण हादसे की सूचना पर रात को ही जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, एडीएम सुखराम खोकर, एएसपी सुभाष अग्रवाल और सीओ चन्द्र सिंह रावत समेत एसडीएम और पुलिस मौके पर पहुंची.
एक महिला और तीन पुरुष गंभीर रूप से घायल
पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू कर मृतकों और घायलों को जीप से बाहर निकाला तथा उनको टोंक के साअदत अस्पताल पहुंचाया. वहां शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल चार श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बार जयपुर रेफर कर दिया गया हैं. घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. पुलिस-प्रशासन अभी अस्पताल में ही डटा हुआ है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके परिवार के लोग टोंक के लिये रवाना हो गये हैं. उनके आने के बाद मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.