सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की खासियत है कि ये दिखने में बड़ी, माइलेज में दमदार और फुल एसयूवी जैसा आराम देती है. इसके साथ ही ये कार लॉन्ग रूट पर ड्राइविंग का अच्छा एक्सपीरिएंस देती हैं.
फीचर्स-
नई Renault Kiger में कंपनी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रमेंट पैनल, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दे सकती है. टेस्टिंग मॉडल को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका डिजाइन ज्यादातर अपने कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही होगा. कंपनी इस गाड़ी में स्पलिट हेडलैंप के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्क और साइड क्लैड्डिंग जैसे फीचर्स भी दे सकती है.
इंटीरियर की बात करें तो इसमें मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और रियर एयर कंडीशनर वेंट जैसे फीचर्स हो सकते हैं. कार में कनेक्टिविटी के लिए एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट भी होगा. कार के फ्रंट और रियर साइड में एयरबैग्स हैं.
इंजन-
कंपनी Renault Kiger को दो इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च कर सकती है. जिसमें BS6 मानकों के हिसाब से इस कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन, जो 71bhp की पावर औ 96Nm का टार्क देगा. वहीं 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 99bhp की पावर के साथ 160Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इंजन 5 स्पीड मैनुअल, ऑटोमैटिक और CTV गियरबॉक्स के साथ आएगा.
कीमत-
जानकारों का मानना है कि Renault KIGER की संभावित कीमत 5 लाख 50 हजार रुपये से 9 लाख 50 हजार रुपये के बीच हो सकती है.