जोश फिलीपी के संघर्ष की कहानी (फोटो-जोश फिलीपी इंस्टाग्राम)
दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर जोश फिलीपी (Josh Philippe) को न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 30, 2021, 6:02 AM IST
जोश फिलीपी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से खास बातचीत में अपने संघर्ष का खुलासा किया. फिलीपी ने बताया कि कभी उनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे. उनके पास इतना पैसा नहीं होता था कि वो तीनों समय का खाना खा सकें. फिलीपी ने बताया, ‘मैं उस वक्त वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का सदस्य नहीं था, मुझे लगा कि मेरा क्रिकेट के बड़े स्तर पर खेलने का सपना टूट जाएगा. ये सोचकर मुझे अचंभा होता है कि उस वक्त मेरी जेब में महज 20 पाउंड होते थे जिससे मुझे खाना खाने के बारे में भी दो बार सोचना पड़ता था. आज मैं उन्हीं संघर्षों के दम पर यहां पहुंचा हूं.’
ब्रिटेन जाकर खेला क्रिकेट
बता दें जोश फिलीपी साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया छोड़कर ब्रिटेन गए थे, जहां वो न्यूकासल क्रिकेट क्लब के लिए खेले. फिलीपी ने 60 से ज्यादा की औसत से 13 हजार रन बनाए. वहीं से फिलीपी ने अपना नाम बनाया. जोश फिलीपी ने आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 5 मैच भी खेले लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. फिलीप ने महज 19.5 की औसत से 78 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 101.3 रहा.T10 League: एविन लुईस ने एक ओवर में लगाए 5 छक्के, सिर्फ 9 गेंदों में बना डाले 50 रन!
बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन किया
जोश फिलीपी ने मौजूदा बिग बैश सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए 14 मैचों में 32.42 की औसत से 454 रन बनाए हैं. फिलीपी के बल्ले से कुल 3 अर्धशतक निकले और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 150 रहा. फिलीपी ने कहा कि अगर उन्हें न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में मौका मिला तो अपने ही अंदाज में क्रिकेट खेलते दिखेंगे.