कोलकाता: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बताया कि जब उन्हें टीम इंडिया के खेलने का मौका नहीं मिल पाता है तो वो क्या करते हैं. उन्होंने कहा कि जब स्थिति अनुकूल नहीं होती हैं तो तब वो अपनी गलतियों पर ध्यान देना करना पसंद करते हैं.
26 साल कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पिछले कुछ वक्त से भारतीय टीम में किसी भी फॉर्मेट में प्लेइंग XI में जगह नहीं बना पा रहे हैं. उन्हें हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) में सिर्फ कैनबरा (Canberra) में एक वनडे में खेलने का मौका मिला था.
यह भी पढ़ें- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने की टीम इंडिया के तारीफ, तो कप्तान कोहली ने दिया ये जवाब
भारत की तरफ से 6 टेस्ट मैच खेल चुके इस चाइनामैन गेंदबाज को इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है क्योंकि रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह पहले 2 मैचों के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे.
बाएं हाथ के इस स्पिनर ने कोलकाता नाइटराइडर्स की वेबसाइट पर जारी वीडियो में कहा, ‘कभी ऐसा मौका आता है जबकि आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते और ये वो वक्त होता है जबकि आप अपनी गलतियों पर ध्यान देते हैं और तजुर्बा हासिल करते हैं ताकि आप इन गलतियों को भविष्य में नहीं दोहराएं.’
The Making of Kuldeep Yadav | Sunday Special Premiere
In this episode of #IAmAKnight, @imkuldeep18 tell us about becoming a chinaman bowler, his memories with #KKR and a lot more…#KKR #IPL2021 #Cricket #KuldeepYadavhttps://t.co/qyQzpO6MUV
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 31, 2021
कुलदीप के लिए आईपीएल (IPL) में पिछले 2 सीजन अच्छे नहीं रहे. वो 2019 में 9 मैचों केवल 4 विकेट ले पाए जबकि यूएई में पिछले साल खेले गए आईपीएल में उन्होंने 4 मैचों में महज एक विकेट हासिल किया. कुलदीप को 2021 की आईपीएल नीलामी से पहले केकेआर ने अपनी टीम में बनाए रखा है.
इस स्पिनर ने कहा, ‘‘मैं 7 साल से केकेआर के लिए खेल रहा हूं और सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मुझे लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. ये चुनौतीपूर्ण है कि लेकिन आपको अपने खेल में लगातार सुधार करना होता है ताकि अपना स्तर बनाए रख सकें. ये वास्तव में अहम है क्योंकि फ्रेंचाइजी क्रिकेट मुश्किल होता जिसमें आपसे काफी उम्मीदें लगाई जाती हैं.’
(इनपुट-भाषा)