Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 226 नए मामले, तीन लोगों की मौत

Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 226 नए मामले, तीन लोगों की मौत


उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई हैं. (सांकेतिक फोटो)

मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से भोपाल (Bhopal), ग्वालियर और दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.’’



  • Last Updated:
    February 1, 2021, 6:11 AM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus Infection) के 226 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,55,112 पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,810 हो गयी है. मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से भोपाल (Bhopal), ग्वालियर और दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.’’

2,98,761 लोगों को टीका लगाया जा चुका है
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 611, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 251 एवं ग्वालियर में 226 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 57 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 54 नये मामले आये. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,55,112 संक्रमितों में से अब तक 2,48,637 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 2,665 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि रविवार को 318 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मध्यप्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक प्रदेश में 2,98,761 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

मध्य प्रदेश में हेल्थ वर्कर्स का कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा हैवहीं, शनिवार को खबर सामने आई थी कि मध्य प्रदेश में हेल्थ वर्कर्स का कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा है. यहां फिलहाल नेताओं या आम जनता को वैक्सीन लगना शुरू नहीं हुआ है. लेकिन इसके बीच एक नेता वैक्सीन लगवाने में सफल रहे. इसी के साथ ये कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले प्रदेश के पहले नेता हैं. ये हैं जबलपुर से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई हैं.








Source link