IND VS ENG: रवि शास्त्री ने भरी टीम इंडिया में जीत की ‘आग’, चेन्नई में खिलाड़ियों ने किया जमकर अभ्यास

IND VS ENG: रवि शास्त्री ने भरी टीम इंडिया में जीत की ‘आग’, चेन्नई में खिलाड़ियों ने किया जमकर अभ्यास


IND VS ENG: टीम इंडिया ने शुरू की चेन्नई में प्रैक्टिस (फोटो-एपी)

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से हो रहा है. पिछले दौरे पर इंग्लैंड ने 4-0 से गंवाई थी टेस्ट सीरीज


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 2, 2021, 8:02 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड (India vs England) को टेस्ट सीरीज में हराने की तैयारियां मंगलवार से शुरू कर दी. चेन्नई में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मैदान पर जमा हुए और ट्रेनिंग सेशन से पहले हेड कोच रवि शास्त्री ने सभी खिलाड़ियों में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए जोश पैदा किया. रवि शास्त्री के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी खिलाड़ियों से बातचीत की. बता दें विराट कोहली पैटरनिटी लीव के बाद टीम इंडिया से चेन्नई में जुड़े हैं. विराट कोहली ने एडिलेड टेस्ट के बाद छुट्टी ली थी और इसके बावजूद भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

ट्रेनिंग की बात करें तो टीम इंडिया के फिटनेस को निक वेबर ने भारतीय खिलाड़ियों को चेपॉक के मैदान में पहले वॉर्मअप कराया. इसके बाद सभी खिलाड़ी फुटबॉल खेलते दिखे. बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है. मंगलवार की ट्रेनिंग का मकसद भारतीय खिलाड़ियों को क्वारंटीन के बाद मैदान के माहौल में ढालना भर था. बल्लेबाजी और गेंदबाजी की प्रैक्टिस बुधवार को होगी.

इंग्लैंड ने भी किया जमकर अभ्यास
दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम भी चेपॉक में जमकर प्रैक्टिस करती नजर आई. टीम के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ऑफ स्पिनर डॉम बेस ने जमकर अभ्यास किया. डॉम बेस ने श्रीलंका दौरे पर बेहतरीन गेंदबाजी की थी हालांकि इसके बावजूद उनका भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना मुश्किल है. माना जा रहा है कि मोइन अली को उनपर तरजीह दी जा सकती है, जो अपनी ऑफ स्पिन से भारतीय टीम को परेशान कर चुके हैं.IND VS ENG: पहले टेस्ट के लिए गौतम गंभीर की Playing 11 देख चौंक जाएंगे, इन खिलाड़ियों को दी जगह

भारत-इंग्लैंड सीरीज बेहद अहम
बता दें भारत और इंग्लैंड के लिए चार टेस्ट मैचों की ये सीरीज बेहद अहम है. इस टेस्ट सीरीज का नतीजा ही तय करेगा कि कौन न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेगा. दरअसल ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा स्थगित होने के बाद कीवी टीम 18 जून को होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. अब भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को कम से कम 2 टेस्ट हराकर सीरीज जीतनी है. मतलब अगर भारत 1-0 से टेस्ट सीरीज जीतती है तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचेगा. ड्रॉ और हार की स्थिति में भी भारत बाहर होगा. उसे कम से कम 2-1 से ये टेस्ट सीरीज जीतनी है. दूसरी ओर इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0, 3-1, या 4-0 से जीतना होगा.








Source link