अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 296 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.(सांकेतिक फोटो)
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 612, उज्जैन में 104, सागर में 150, जबलपुर में 251 एवं ग्वालियर में 226 लोगों की मौत हुई हैं.
- Last Updated:
February 3, 2021, 5:18 AM IST
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 612, उज्जैन में 104, सागर में 150, जबलपुर में 251 एवं ग्वालियर में 226 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 31 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 39 नये मामले आये. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,55,431 संक्रमितों में से अब तक 2,49,193 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 2,423 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 296 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
गृह विभाग ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए थे
वहीं, कोरोना संक्रमण के वैक्सीनेशन के बीच एक फरवरी को बड़ी खबर आई थी. अब प्रदेश में सिनेमा हॉल भी खुलेंगे, मेले भी लगेंगे और सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जा सकेंगी. हालांकि, इनके साथ-साथ पूरी सावधानी भी बरतनी होगी. कोविड-19 को लेकर मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने सोमवार को नई गाइडलाइन जारी की. गाइडलाइन 28 फरवरी तक के लिए तय की गई है. नई गाइडलाइन के मुताबिक, प्रदेश में सिनेमा थिएटर पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे, मेले लगाए जा सकेंगे, धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा सकेंगी. हालांकि, सभी को कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. ये सभी गतिविधियां कंटेनमेंट जोन छोड़कर बाहर आयोजित की जा सकेंगी. गृह विभाग ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए थे.