इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 5 फरवरी से शुरू हो रही है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर टेस्ट क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों ने अबतक 122 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 47 इंग्लैंड ने जीते हैं. वहीं, 26 में भारत को जीत मिली है और 49 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. अंतिम पांच टेस्ट मैच 2016-17 में इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले गए थे. इन सीरीज में इंग्लैंड ने 4-0 से जीत हासिल की थी. हालांकि, पिछले कुछ सालों से भारतीय बल्लेबाजों का इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ दबदबा रहा है. आइए एक नजर डालते हैं किन बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाए हैं. (Sachin, Virat/Instagram, Rahul-BCCI/Twitter)