चेन्नई की पिच पर हो सकती है रिवर्स स्विंग! ‘घातक’ हो सकते हैं James Anderson और Ben Strokes

चेन्नई की पिच पर हो सकती है रिवर्स स्विंग! ‘घातक’ हो सकते हैं James Anderson और Ben Strokes


चेन्नई: भारत और इंग्लैंड (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर फैंस में रोमांच भरा है और अब इंतजार की घड़िया खत्म होने वाली है. दोनों टॉप टीमों के बीच पहला टेस्ट एमए चिदंबरम स्टेडियम में 5 फरवरी को होना हैं. भारतीय टीम और इंग्लैंड चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में विजयी लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरेगी और दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. 

इंग्लैंड को कम आंकना बड़ी ‘बेवकूफी’

भारत (Team India) चेन्नई में जीत के दावेदार के रूप में अपनी शुरुआत करेगा क्योंकि चेन्नई की विकेट स्पिनरों को रास आने वाली है. इंग्लैंड की पिछली बार 2016 में जब भारत दौरे पर आई थी तो पांच मैचों की सीरीज में उसे 0-4 से शिकस्त खानी पड़ी थी.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर Kangana Ranaut का विवादित ट्वीट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल 

लेकिन इंग्लिश टीम को कम आंकने की गलती टीम इंडिया नहीं कर सकता. भारत का सामना हालांकि उस इंग्लैंड से है जो पिछले 15 वर्षों में भारत में टेस्ट श्रृंखला (2012) जीतने वाली एकमात्र टीम है. उसके अलावा मेहमान टीम ने हाल में श्रीलंका को उसके घर में 2-0 से हराया और इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. वहीं ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. 

इन गेंदबाजों से टीम इंडिया को रिवर्स स्विंग का ‘खतरा’

जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे गेंदबाज रोहित शर्मा के धैर्य और शुभमन गिल की तकनीक की परीक्षा लेने के लिये तैयार हैं. जोफ्रा आर्चर (Ben Strokes) अपनी शार्ट पिच गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने की कोशिश करेंगे और अगर पुरानी गेंद रिवर्स स्विंग लेती है तो बेन स्टोक्स उसका फायदा उठाना चाहेंगे.

इन भारतीय गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अपना आखिरी टेस्ट मैच लगभग एक साल पहले खेला था. उन्होंने चोटिल होने और कोविड-19 के कारण लंबे समय से लाल गेंद से कोई मैच नहीं खेला है. लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन नहीं भुलाया जा सकता है. ऐसे में इशांत और सिराज में से किसे चुनना है यह फैसला करना आसान नहीं होगा.

भारत तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है और अक्षर पटेल को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल सकता है. ब्रिसबेन टेस्ट में पदार्पण करने वाले वाशिंगटन सुंदर और पटेल में से किसी एक को अंतिम एकादश में लिये जाने की संभावना है.

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का चयन तय है जबकि कोहली कलाई के स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को रखना पसंद करेंगे.

चेपक में टीम इंडिया का ‘शानदार’ रिकॉर्ड

चेपक के नाम से मशहूर चेन्नई का एम.ए चिदंबरम स्टेडियम मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान भारत का शानदार रिकॉर्ड रहा है.

भारत और इंग्लैंड ने इस मैदान पर अब तक नौ टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से मेजबान भारत ने पांच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड के हिस्से में तीन जीत नसीब हुई है. वहीं, दोनों टीमों के बीच 1982 में खेला गया मैच ड्रॉ रहा था.

भारत ने पिछली बार यहां इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में खेला था, जब उसने पारी और 75 रन से शानदार जीत दर्ज की थी.

टीम इंडिया के पास है ‘सुनहरा’ मौका

मेजबान भारत को जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के इंग्लैंड के साथ इस सीरीज में कम दो टेस्ट मैच जीतने की जरूरत है.

इंग्लैंड के होने वाली सीरीज में भारत की 1-0 की जीत हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल में जाने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है.

ऐसे 6 स्टार क्रिकेटर्स, जिन्होंने खूबसूरत बॉलिवुड अभिनेत्रियों से रचाई शादी

भारत को अगर फाइनल में जाना है तो उसे अब चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को कम से कम 2-0 से हराना ही होगा। 2-1, 3-0, 3-1 या 4-0 की जीत अधिक सुरक्षित होगी.

इंग्लैंड की टीम अगर 3-0, 3-1, 4-0 के अंतर से जीतती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी. भारत अगर केवल 1-0 के एक अंतर से जीतता है या इंग्लैंड अगर 1-0, 2-0 या 2-1 से जीत जाता है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी. यही नहीं यह सीरीज अगर 0-0, 1-1 या 2-2 से ड्रॉ भी होती है तो ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलने का हक मिल जाएगा.

टीमें: 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव.

इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, जैक क्रॉले, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, ओली पोप.

 





Source link