IND vs ENG: भारत के पास अंग्रेजों से बदला लेने का शानदार मौका, चेन्नई टेस्ट कल से | IND vs ENG Chennai Test Team India has chance to take revenge on England

IND vs ENG: भारत के पास अंग्रेजों से बदला लेने का शानदार मौका, चेन्नई टेस्ट कल से | IND vs ENG Chennai Test Team India has chance to take revenge on England


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है और हम भी एक बार फिर अपने पॉडकास्ट के साथ हाजिर हैं. हमने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में देखा कि छोटे फॉर्मेट की लोकप्रियता के दौर में टेस्ट क्रिकेट कितना रोमांचक हो सकता है. अब भारत और इंग्लैंड (India vs England) की बारी है. भारतीय टीम (Team India) हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वदेश लौटी है. इंग्लैंड की टीम इंग्लैंड को हराकर भारत आई है. ऐसे में खेलप्रेमी क्रिकेट के बाहुबली भारत और क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड के बीच शानदार मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाने हैं. इन मुकाबलों की शुरुआत टेस्ट मैच से होगी. पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई की पिच हमेशा से स्पिनरों की मददगार रही है. ऐसे में सब मान रहे हैं कि इस मैच में मेजबान भारत का पलड़ा भारी रहेगा. न्यूज18 के स्पेशल पॉडकास्ट ‘स्पोर्ट्स बुलेटिन- सुनो दिल से’ (Suno Dil Se) में संजय बैनर्जी इस मैच और सीरीज (India vs England 2021) पर रोचक जानकारियां लेकर आए हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच पिछली दो सीरीज बताती हैं कि जब ये टीमें अपने देश में खेल रही होती हैं तो उन्हें चुनौती देना मुश्किल होता है. भारत ने 2016 की घरेलू सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था. वहीं दो साल बाद इंग्लैंड ने भारत को 4-1 से मात दी थी. भारत के पास अब पिछली हार का बदला लेने का शानदार मौका है.

यह भी पढ़ें: रवि शास्त्री का ट्ववीट- देश के इकोसिस्टम की रीढ़ हैं किसान

यह करीब एक साल में पहला मौका है जब भारतीय टीम अपने घर में कोई मैच खेलेगी. पिछले साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत आई थी. लेकिन वही वक्त था, जब कोरोना वायरस देश-दुनिया में तेजी से फैल रहा था. इसी कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज बीच में ही रोकनी पड़ गई थी और मेहमान टीम दौरा छोड़कर स्वदेश लौट गई थी. उसके बाद यह पहला मौका है जब भारतीय टीम को घर में खेलने का मौका मिला है.





Source link