MPPEB Admit Card : आरएईओ, एईओ, एडीओ परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड– News18 Hindi

MPPEB Admit Card : आरएईओ, एईओ, एडीओ परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड– News18 Hindi


नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) या एमपी व्यापमं ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.अभ्यर्थी एमपी व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. मध्य प्रदेश व्यापमं ने 10 जनवरी से 29 जनवरी 2021 तक 863 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे.

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले मध्य प्रदेश व्यापमं की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं

वेबसाइट के होम पेज पर लिंक ‘Test Admit Card – Gramin Krishi Vistar Adhikari Evam Varishth Krishi Vikas Adhikari Recruitment test -2020’ पर क्लिक करें

अब एक नया पेज खुलेगा, जहां कुछ निर्देश दिए गए हैं

निर्देश पढ़ने के बाद अपने विवरण दर्ज करें

जानकारी दर्ज करने के बाद सर्च बटन क्लिक करें

अब सामने एमपी एईओ, एडीओ, एडमिट कार्ड होगा, इसे डाउनलोड कर लें

इस लिंक के जरिए डायरेक्ट भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं http://peb.mp.gov.in/tacs/tac_2020/Kishan_kalyan_TAC2020/default_tac.htm

किसान मित्र के लिए मांगे आवेदन

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन परियोजना के तहत किसान मित्र बनने के लिए आवेदन मांगे गए हैं.इसके लिए स्व प्रेरित उन्नतशील किसानों का चयन किया जाएगा.आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है. ग्राम पंचायत क्षेत्रों में संचालित कृषक हित समूह (एफआइजी), खाद्य सुरक्षा समूह, कमोडिटी हित समूह (सीआइजी) से ग्राम सभा में हुई चर्चा के आधार पर प्रस्तावित तीन कृषकों का पैनल (कृषकों की सूची) 10 फरवरी 2021 तक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में पूर्ण दस्तावेजों के साथ जमा किये जाएंगे. इसके बाद विकासखंड स्तर पर कृषक मित्रों की सूची तैयार कर विकासखंड स्तरीय कृषक सलाहकार समिति (बीएएफसी) से अवलोकन कराकर जिला स्तर पर उपलब्ध कराएंगे.जिला स्तर पर अंतिम सूची जारी की जाएगी. कृषक मित्र के लिए शैक्षणिक योग्यता हाइ स्कूल पास हो.इस योग्यता के अनुरूप यदि कृषक दो आबाद ग्राम में उपलब्ध नहीं होते हैं.तब आठवीं कक्षा पास उन्नतशील कृषक का चयन किया जा सकता है.





Source link