बैठक: अनुकम्पा पर नियुक्ति के लिए बैठक में आश्रितों के नाम की अनुशंसा की गई

बैठक: अनुकम्पा पर नियुक्ति के लिए बैठक में आश्रितों के नाम की अनुशंसा की गई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बक्सर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में जिला अनुकम्पा समिति की बैठक कार्यालय कक्ष में की गई। जिसमें सबसे पहले मृत सरकारी सेवक के आश्रित के नाम को नियुक्ति हेतु अनुशंसा करने पर विचार किया गया। सभी कागजातों की जांचोपरांत स्व विजय पासवान चौकीदार अंचल कार्यालय डुमरांव के पुत्र अजय कुमार पासवान का नाम समूह-घ में नियुक्ति हेतु स्व सूरज यादव चौकीदार अंचल कार्यालय बक्सर के सुपुत्र सुभाष कुमार यादव का नाम समूह-घ में नियुक्ति हेतु एवं स्व कमलेश्वर प्रसाद मिश्रा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ब्रह्मपुर की पत्नी अनिता मिश्रा का नाम समूह-ग में नियुक्ति हेतु अनुशंसित किया गया।

पुनः स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने वाले चौकीदार भगेलू यादव ग्राम-चमीला, थाना-सिकरौल निवासी के पुत्र राज नारायण सिंह का नाम तथा द्वारिका सिंह दफादार सर्किल नं -3 ग्राम-विक्रमपुर इंग्लिश थाना सिकरौल निवासी के पुत्र कमलेश कुमार के नाम की अनुशंसा चौकीदार पद के लिए की गई। बैठक में डीटीओ मनोज कुमार रजक, वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी विकास कुमार जायसवाल, जिला सामान्य शाखा प्रभारी चंद्रप्रकाश सिंह, जिला अवर निबंधक पदाधिकारी अजय कुमार आदि उपस्थित थे।



Source link