विराट कोहली ने बेटी के जन्म को बताया, जिंदगी का सबसे बड़ा पल

विराट कोहली ने बेटी के जन्म को बताया, जिंदगी का सबसे बड़ा पल


उन्होंने कहा, दूसरा, टीम से जुड़ाव किसी भी परिस्थिति में खत्म नहीं होता. विशेषकर तब, जब आपने टीम के लिए सर्वस्व दिया हो. विशेषकर जब, तब भारतीय क्रिकेट को शिखर पर पहुंचाने के लिए आपने रोज पिछले छह वर्षों से काम किया हो. कोहली ने कहा, अंतिम टेस्ट में, मुझे याद है जब शार्दुल (ठाकुर) और (वाशिंगटन) सुंदर के बीच भागीदारी बन रही थी, तब डॉक्टर ने हमें बुलाया था और हमें जाना था, उससे तुरंत पहले मैं अपने फोन पर इसे देख रहा था. (PIC: AP)





Source link