IND VS ENG: एक ही मैच में Joe Root दो बार जड़ा ‘सैकड़ा’, भारतीय गेंदबाजो को किया पस्त

IND VS ENG: एक ही मैच में Joe Root दो बार जड़ा ‘सैकड़ा’, भारतीय गेंदबाजो को किया पस्त


नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने शानदार बल्लेबाजी की. जहां मैच के शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा दिखाई दे रहा था. वहीं लंच के बाद इंग्लैंड के जो रूट और सिबली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को मजबूत स्थित में पहुंचाया.

जो रूट का ‘सैकड़ा’

चेन्नई के मैदान में जो रूट (Joe Root) ने भारतीय गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिगाड़ दी. उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 164 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. रूट के करियर का ये 20वां ‘टेस्ट शतक है. 

जो रूट का 100 टेस्ट मैच

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) एमए चिदम्बरम स्टेडियम में अपना 100वें टेस्ट खेल रहे हैं. रूट 100 टेस्ट खेलने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. रूट 15वें ऐसे इंग्लिश क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट मैचों का सैकड़ा पूरा किया है. रूट चेन्नई टेस्ट से पहले 99 मैचों में 8249 रन बना चुके हैं. इसमें 19 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं.

रूट ने नाम दर्ज हुआ ये ‘रिकॉर्ड’

चेन्नई टेस्ट के पहले दिन रूट (Joe Root) की उम्र 30 साल 37 दिन है. टेस्ट इतिहास में सबसे कम उम्र में 100वां टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (Alastair Cook) के नाम है, जिन्होंने साल 2013 में 28 साल 353 दिनों की उम्र में 100वां टेस्ट खेला था.

कुक (Alastair Cook) ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 161 टेस्ट खेले. इसके बाद भारत के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम है. सचिन ने साल 2002 में 29 साल 134 दिन की उम्र में अपना 100वां टेस्ट खेला था.

सचिन (Sachin Tendulkar) ने साल 2013 में अपने करियर का 200वां टेस्ट भी खेला था. इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह एकमात्र टेस्ट क्रिकेटर हैं. सचिन 2013 में ही रिटायर हुए थे.

जो रूट ने भारत के खिलाफ ही किया था डेब्यू

संयोग से, रूट (Joe Root) ने भारत में ही भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट भी खेला था. वह एक ही देश में डेब्यू करने और 100वां टेस्ट खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. रूट ने 2012 में भारत में डेब्यू किया था. उस साल इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से जीती थी.

कार्ल हूपर और कपिल देव अन्य दो क्रिकेटर हैं जो एक ही देश में अपना टेस्ट डेब्यू और 100 वां टेस्ट खेले हैं. कपिल ने जहां अपनी शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान में की और उसी के खिलाफ उसके घर में ही 100वां टेस्ट खेला, वहीं में हूपर ने भारत के खिलाफ डेब्यू किया था और भारत के खिलाफ ही 100वां टेस्ट खेला था.





Source link