IND vs ENG चेन्नई टेस्ट का पहला दिन: रूट करियर के 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

IND vs ENG चेन्नई टेस्ट का पहला दिन: रूट करियर के 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs England 1st Test Live Cricket Score; Chennai Update | (IND VS ENG) Today Match Day 1 Latest News And Update

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

चेन्नई4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 263 रन बनाए। दिन के आखिरी ओवर (90वें) में जसप्रीत बुमराह ने डॉमनिक सिबली को LBW किया। वे 87 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान जो रूट 128 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। रूट ने टेस्ट करियर की 20वीं सेंचुरी लगाई। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

रूट का यह 100वां टेस्ट है। वे 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के 9वें और इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने लगातार तीन टेस्ट में शतक लगाया है। वे 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। चेन्नई टेस्ट से पहले रूट ने श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने दो टेस्ट में 2 सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 228 रन और दूसरे टेस्ट में 186 रन बनाए थे।

100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी देश
कॉलिन कॉड्रे इंग्लैंड
जावेद मियांदाद पाकिस्तान
गॉर्डन ग्रीनीज वेस्टइंडीज
एलेक स्टीवर्ट इंग्लैंड
इंजमाम उल हक पाकिस्तान
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया
ग्रीम स्मिथ साउथ अफ्रीका
हाशिम अमला साउथ अफ्रीका
जो रूट इंग्लैंड

बर्न्स और सिबली ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दी
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ओपनर रोरी बर्न्स और सिबली ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन की पार्टनरशिप की। इंग्लैंड को पहला झटका रोरी बर्न्स के रूप में लगा। वे 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। वहीं, डैनियल लॉरेंस शून्य पर पवेलियन लौटे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने LBW किया।

रूट और सिबली ने तीसरे विकेट के लिए 200 रन जोड़े
रूट और सिबली ने तीसरे विकेट के लिए 200 रन की पार्टनरशिप कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। सिबली ने टेस्ट करियर की चौथी फिफ्टी लगाई। यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी रही। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 56 रन बनाए थे। भारत की ओर से बुमराह को 2 और रविचंद्रन अश्विन को 1 विकेट मिला।

रूट ने भारत में लगातार 7वें टेस्ट में 50+ रन बनाए
रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ 17 टेस्ट में 5 सेंचुरी लगाई हैं। उन्होंने भारत में 7 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने इन सभी टेस्ट में फिफ्टी या इससे ज्यादा रन बनाए हैं।

पहली पारी दूसरी पारी जगह साल
73 रन 20 रन नागपुर 2012
124 रन 4 रन राजकोट 2016
53 रन 25 रन विशाखापट्टनम 2016
15 रन 78 रन मोहाली 2016
21 रन 77 रन मुंबई 2016
88 रन 6 रन चेन्नई 2016
128* रन अभी तक बैटिंग नहीं चेन्नई 2021

बुमराह ने विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के बाद भारत में टेस्ट खेला
जसप्रीत बुमराह पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वे डेब्यू से लेकर अब तक 17 टेस्ट विदेश में खेल चुके हैं। भारतीय खिलाड़ियों में उन्होंने जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा। श्रीनाथ ने 12 टेस्ट विदेश में खेलने के बाद भारत में पहला मैच खेला था। आरपी सिंह ने 11, सचिन तेंदुलकर और आशीष नेहरा ने 10-10 टेस्ट विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के बाद भारत में पहला मैच खेला था।

प्लेयर विदेश में कितने टेस्ट के बाद अपने देश में टेस्ट खेला
जसप्रीत बुमराह 17
जवागल श्रीनाथ 12
आरपी सिंह 11
सचिन तेंदुलकर 10
आशीष नेहरा 10

रूट 100वां टेस्ट खेलने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी
रूट 100 टेस्ट खेलने वाले वाले इंग्लैंड के 15वें क्रिकेटर हैं। वे यह उपलब्धि पाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। रूट फिलहाल 30 साल 37 दिन के हैं। सबसे कम उम्र में 100 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक के नाम है। उन्होंने 28 साल 353 दिन की उम्र में 100वां टेस्ट खेला था।

प्लेयर देश 100वें टेस्ट के वक्त उम्र साल (100वें टेस्ट का)
एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड 28 साल 353 दिन 2013
सचिन तेंदुलकर भारत 29 साल 134 दिन 2002
जो रूट इंग्लैंड 30 साल 37 दिन 2021
मार्क बाउचर साउथ अफ्रीका 30 साल 39 दिन 2007

गाबा के हीरो टीम इंडिया में नहीं किए गए शामिल
चेपक स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट में भारत 3 स्पिनर्स के साथ उतरा। इसमें रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम शामिल रहे। जबकि, इशांत शर्मा की चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई। टॉस से पहले ही टीम इंडिया को झटका लगा। ऑलराउंडर अक्षर पटेल घुटने में चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए। गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने वाली टीम के 4 खिलाड़ी इस टेस्ट से बाहर हैं। ये खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मयंक अग्रवाल और टी. नटराजन हैं।

भारत का प्लेइंग-11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज नदीम, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।

इंग्लैंड का प्लेइंग-11: डॉमनिक सिबली, रोरी बर्न्स, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ऑली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन।

372 दिन बाद साथ खेल रहे रोहित-कोहली
भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद वे पैटरनिटी लीव पर चले गए थे। रोहित शर्मा और कोहली 372 दिन के बाद साथ में इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। यह दोनों खिलाड़ी आखिरी बार एक साथ 29 जनवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में हैमिल्टन में उतरे थे।

भारत में क्रिकेट की वापसी
भारत में 10 महीने 26 दिन के बाद भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई। भारत में आखिरी इंटरनेशनल मैच 10 मार्च, 2020 को ग्रेटर नोएडा में आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज हराकर वापस लौटी है। वहीं, इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को उसके घर में 2-0 से व्हाइटवॉश करके भारत आई है।

चेपक में 35 साल से नहीं जीत सकी इंग्लिश टीम
एमए चिदंबरम ग्राउंड (चेपक) पर इंग्लैंड की टीम भारत को 35 साल से नहीं हरा सकी है। इंग्लिश टीम ने आखिरी बार चेपक में 1985 में जीत हासिल की थी। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर लगातार 3 टेस्ट जीते। भारत और इंग्लैंड के बीच चेपक में आखिरी टेस्ट 2016 में खेला गया था। तब टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को पारी और 75 रन से हराया था। 4 साल बाद दोनों टीमें एक बार फिर यहां आमने-सामने हैं।

मौसम और पिच रिपोर्ट
पहले टेस्ट में पांचों दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। टेस्ट के दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

चेपक में कुल टेस्ट: 32
पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती: 10
बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती: 10
एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर: 337
एवरेज सेकेंड इनिंग स्कोर: 356
एवरेज थर्ड इनिंग स्कोर: 240
एवरेज फोर्थ इनिंग स्कोर: 157
हाईएस्ट टोटल: भारत 759/7 (190.4 ओवर) खिलाफ इंग्लैंड
लोएस्ट टोटल: भारत 83/10 (38.5 ओवर) खिलाफ इंग्लैंड



Source link