नई दिल्ली: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने चेन्नई में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को अपना 20 वां टेस्ट शतक लगाया. 63 रन पर दो विकेट जल्दी गिरने के बाद रूट बल्लेबाजी करने आए और सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली (Dom Sibley) के साथ मिलकर एक बड़ी साझेदारी की नीव रखी. यह रूट का 100वां टेस्ट था. अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले रूट इंग्लैंड को तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
काउड्रे और स्टीवर्ट के बाद रूट तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज
इंग्लैंड की ओर से अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले रूट (Joe Root) तीसरे बल्लेबाज हैं. रूट से पहले यह कारनामा कॉलिन काउड्रे (Colin Cowdrey) और एलेक स्टीवर्ट (Alec Stewart) कर चुके हैं. खास बात ये है कि रूट ने 2012 में भारत के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अब भारत के खिलाफ उन्होंने अपना 100वां टेस्ट भी खेला.
दुनिया में ऐसा करने वाले 9वें बल्लेबाज
रूट (Joe Root) अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने वाले दुनिया के कुल 9 वें खिलाड़ी हैं. रूट, काउड्रे और स्टीवर्ट के अलावा यह उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज जावेद मियांदाद, गॉर्डन ग्रीनिज, इंजमाम-उल-हक, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला हैं. भारत की ओर से ये रिकॉर्ड अभी तक किसी ने भी हासिल नहीं किया है.
दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पोंटिंग अकेले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) अपने 100 वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं और रूट को उम्मीद है कि वो इस मामले में पोंटिंग की बराबरी कर सकें. लेकिन इससे ज्यादा वे चाहेंगे कि वे पहली पारी में लंबा खेलकर भारत के सामने अच्छा स्कोर रखें. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 263 रन है. रूट 128 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.