ग्वालियर-देवास माफिया हमला : कांग्रेस ने घेरा तो एक्शन में शिवराज, मृत वनरक्षक को शहीद का दर्जा

ग्वालियर-देवास माफिया हमला : कांग्रेस ने घेरा तो एक्शन में शिवराज, मृत वनरक्षक को शहीद का दर्जा


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों वारदात पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. (File pic)

माफिया के हमले के बाद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार को घेरा है. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों की बैठक बुलाई और दोनों घटनाओं पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 6, 2021, 5:38 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खनन माफिया और शिकारियों द्वारा दो अलग-अलग वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद शिवराज सरकार (Shivraj Government) एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने शिवराज सिंह (Shivraj Singh) के खिलाफ हमला बोल दिया है. कमलनाथ ने कहा है ‘मध्य प्रदेश में माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं, न माफिया जमीन में गड़ रहे हैं, न टंग रहे हैं, न निपट रहे हैं. सारी बातें जुमला साबित हो रही हैं’. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने दोनों ही वारदात पर सख्ती बरतने के संकेत दिए. उन्होंने इन दोनों मामलों पर अफसोस जताया. फिर मुख्यमंत्री ने अफसरों की बैठक बुलाई और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माफिया के हमले में मरने वाले वन रक्षक मदनलाल वर्मा को शहीद के समकक्ष दर्जा दिया जाएगा. उसके परिवार को भी सरकार सुविधाएं देगी.

गौरतलब है कि ग्वालियर में शुक्रवार को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने चंबल से रेत के अवैध उत्खनन करने वालों पर जब कार्रवाई की तो रेत माफिया ने पुलिस पर पथराव व फायरिंग शुरू कर दी. टीआई पुरानी छावनी सुधीर सिंह को ट्रैक्टर से कुचलने का भी प्रयास किया गया. टीआई ने नाले में कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं दूसरी वारदात देवास जिले के पुंजापुरा रेंज की है, जहां के रतनपुर जंगल में बीट गार्ड की हत्या शिकारियों ने गोली मारकर कर दी. इन वारदात पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया तो मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अफसरों की बैठक बुला ली. उन्होंने कहा कि वन स्टाफ की आवश्यक सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध उत्खनन करने वाले माफिया को किसी स्थिति में नहीं छोड़ा जाए. प्रदेश में सभी तरह के माफिया पर अंकुश लगाया जाए.

कमलनाथ के ट्वीट, जिसमें उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को घेरा है.

कमलनाथ के ट्वीट, जिसमें उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को घेरा है.

कमलनाथ ने उठाए सवालमाफिया के मध्य प्रदेश में बढ़ते प्रभाव पर कमलनाथ ने कहा कि शिवराज की सारी बातें जुमला साबित हो रही हैं. ऑफिस ऑफ कमलनाथ की ओर से ट्वीट में कहा गया,’ शिवराज सरकार में प्रदेश में माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. न माफिया ज़मीन में गड़ रहे हैं, न टंग रहे हैं, न निपट रहे हैं. सारी बातें जुमला साबित हो रही हैं. प्रदेश में प्रतिदिन माफियाओं द्वारा पुलिस पर, सुरक्षाकर्मियों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं.’

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, ‘सभी तरह के माफिया सक्रिय हैं. शिवराज जी प्रतिदिन माफियाओं को लेकर बड़े-बड़े जुमले बोलते हैं. लेकिन माफिया प्रदेश में उनकी सरकार को खुलेआम रोज चुनौती दे रहे हैं. इन घटनाओं से यह साबित हो रहा है कि सरकार माफियाओं के सामने असहाय स्थिति में है. पता नहीं माफियाओं को लेकर शिवराज जी आजकल कौन से मूड में हैं?’ कमलनाथ ने कहा, ‘हमारा नारों, जुमलों में विश्वास नहीं था इसलिये हमने जमीनी कार्रवाई करते हुए प्रदेश में माफियाओं को कुचलने व नेस्तनाबूद करने का अभियान चलाया था. उसकी गवाह खुद प्रदेश की जनता है.’

दिग्विजय बोले रेत माफिया का सीएम तक हिस्सा

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया है कि अवैध रेत उत्खनन करने वाले लोग शासन, प्रशासन, विधायक, मंत्रियों व मुख्यमंत्री को हिस्सा देते हैं. क्योंकि यह उनका ‘काम’ है. पैसे भी लेते हो और कार्रवाई भी करते हो. ऐसे में हमला होना तो तय है.








Source link