वकीलों का भी किसानों को समर्थन: कोर्ट में किया काम का बहिष्कार, शाहजहांपुर बॉर्डर पर जाएंगे सीकर के वकील, लगाएंगे अपना भी टैंट, एकत्र की गई है राशि

वकीलों का भी किसानों को समर्थन: कोर्ट में किया काम का बहिष्कार, शाहजहांपुर बॉर्डर पर जाएंगे सीकर के वकील, लगाएंगे अपना भी टैंट, एकत्र की गई है राशि


  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Sikar
  • Boycott Of Work Done In Court, Sikar’s Lawyer Will Go To Shahjahanpur Border, Will Put His Own Tent, Amount Collected

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सीकरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

सड़क पर धरना देकर बैठे वकील

किसानों के समर्थन में अब सीकर के वकील भी उतर आए है। उन्होंने भी आज कोर्ट के बाहर सड़क पर धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया। वकीलों ने किसानों के समर्थन के लिए पैसे एकत्र किए है, वकीलों का एक धड़ा शाहजहांपुर बाॅर्डर पर जाएगा। वहां पर अपना टैंट लगाकर किसानों का समर्थन करेगा।

प्रदर्शन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रनदीप काजला, संयुक्त सचिव नरेश भूकर, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद रफीक गौड, प्रभातीलाल, प्रतापसिंह चौहान, ताराचंद यादव, महिला अधिवक्ता सुनीता साईं समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया।

बता दे कि एक दिन के कार्य बहिष्कार से 11 कोर्ट में करीब 150 मुकदमों की सुनवाई नहीं हो पाई। सुबह से कोर्ट के बाहर वकील जमा होकर नारेबाजी करने लगे। कार्य के बहिष्कार की घोषणा होते ही अधिकतर वकील घर को निकल गए वहीं एक गुट सड़क पर आकर किसानों के समर्थन में नारेबाजी करने लगा।



Source link