मध्य प्रदेश सरकार ने पहले कहा था कि वह शराब की होम डिलेवरी करवाएगी, इस पर उमा भारती ने शराबबंदी अभियान चलाने की घोषणा कर दी थी. (सांकेतिक तस्वीर)
शिवराज सरकार द्वारा शराब की होम डिलेवरी की तैयारी के बीच भाजपा की फायरब्राण्ड नेता उमा भारती ने शराबबंदी अभियान का ऐलान कर शिवराज की मुश्किलें बढ़ा दी थीं. उमा के बयानों से घिरे सीएम ने अलग अंदाज में जवाब दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 6, 2021, 10:44 PM IST
सीएम का इरादा अब नशामुक्ति अभियान चलाने का
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कटनी में लोगों से मध्य प्रदेश को नशामुक्त प्रदेश बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, ‘हम मध्य प्रदेश को नशामुक्त प्रदेश बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए आपका सहयोग चाहिए. यह सिर्फ शराबबंदी से नहीं होगा. पीने वाले रहेंगे तो दारू आती रहेगी. लोग यहां-वहां से शराब लेकर आते रहेंगे. हम नशामुक्ति अभियान चलाएंगे, जिससे लोग पीना ही छोड़ें.’
राजस्व का लालच और माफिया का दबाव शराबबंदी नहीं होने देता : उमाउमा भारती और शिवराज सिंह चौहान दोनों ही भाजपा में हैं, लेकिन दोनों के बीच सियासी टकराव की खबरें आती रहती हैं. हाल ही में उमा भारती के बयान के बाद एक बार फिर लगा कि उमा शिवराज की मुश्किल बढ़ाने के लिए कमर कस रही हैं. उमा भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘थोड़े से राजस्व का लालच और माफिया का दबाव शराबबंदी नहीं होने देता. देखा जाए तो सरकारी व्यवस्था ही लोगों को शराब पिलाने का प्रबंध करती है. सरकारी तंत्र द्वारा शराब की दुकानें खोलना ऐसे ही है जैसे अपने बालक का पोषण करते हुए उसकी रक्षा करने के लिए जिम्मेवार मां ही बच्चे को जहर पिला दे.’
उमा टीकमगढ़ से कर सकती हैं अभियान की शुरुआत
बताया गया है कि उमा भारती ने टीकमगढ़ में अपने गृह ग्राम डूंडा से शराब दुकानें बंद कराने का अभियान शुरू कर सकती हैं. इसको लेकर वह संकेत दे चुकी हैं. उमा भारती शिवराज सिंह के प्रदेश में शराब की ऑनलाइन बिक्री और शराब की दुकानों को बढ़ाने को लेकर विरोध में नजर आईं. इसी को लेकर वह अब शराबबंदी आंदोलन के मूड में हैं.