IND vs ENG : Chennai Test के दूसरे दिन भी Joe Root का जलवा, इंग्लैड- 555/8

IND vs ENG : Chennai Test के दूसरे दिन भी Joe Root का जलवा, इंग्लैड- 555/8


नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन भी भारतीय गेंदबाजों को विकेट हासिल करने में काफी पसीना बहाना पड़ा. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने न सिर्फ दोहरा शतक लगाया बल्कि अपने टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

इंग्लैंड का विशाल स्कोर

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के टीम ने 8 विकेट खोकर 555 रन रन बना लिए है. डोमिनिक बेस (Dominic Bess) 28 और जैक लीच (Jack Leach) 6 रन बनाकर नॉट आउट हैं. रविवार की सुबह टीम इंडिया की कोशिश होगी कि बाकी बचे 2 विकेट जल्दी निकाले जाएं.

 

जो रूट का जलवा

जो रूट (Joe Root) ने 337 गेंदों में 218 रन बनाए. भारतीय टीम के सभी गेंदबाजों को उनका विकेट लेने में पसीने छूट गए. चेपक (Chepauk) मैदान का कोई कोना नहीं बचा जहां रूट ने बाउंड्री न लगाई है. काफी मशक्त के बाद शहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 

 

भारतीय गेंदबाज ने लुटाए रन

दूसरे दिन टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए और एक-एक विकेट निकालने में उनकी हालत खराब हो गई. इशांत शर्मा, शहबाज नदीम, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किए, रोहित शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर को कोई विकेट नहीं मिला.

 

तीसरे दिन की चुनौती

भारत को न सिर्फ रविवार की सुबह 2 विकेट हासिल करने हैं, बल्कि अच्छी बल्लेबाजी भी करनी होगी. तीसरे दिन पिच के मिजाज को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे. ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत देनी होगी. 





Source link