नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs AUS) के बीच पहले टेस्ट मैच में जो रूट (Joe Root) ने धमाल मचा दिया. इंग्लिश कप्तान ने 337 गेंदों में शानदार 218 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया. हर कोई रूट के बेहतरीन बल्लेबाजी की तारीफ कर रहा है. इस बीच एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) मस्ती के मूड में दिखे.
फ्लिंटॉप ने अमिताभ को किया ट्रोल
जो रूट ने जब डबल सेंचुरी लगाई तो जैसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) को मौका मिल गया. उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 5 साल पुराने ट्वीट का जवाब दिया जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार ने फ्लिंटॉप और रूट को टैग करते हुए मजाक उड़ाया था.
यह भी देखें- VIRAL VIDEO: मोहम्मद सिराज ने क्यों पकड़ी कुलदीप यादव की गर्दन?
क्या लिखा था अमिताभ ने?
27 मार्च 2016 को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) के एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था, ‘कौन रूट? जड़ से उखाड़ देंगे रूट को.’ गौरतलब है कि उस साल जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी तब टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 4-0 से मात दी थी.
@flintoff11 @imVkohli @root66 @englandcricket Root who ? जड़ से उखाड़ देंगे Root ko ..!!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 27, 2016
फ्लिंटॉप को था इस दिन का इंतजार
ऐसा लग रहा है कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस ट्वीट को सेव करके रखा हुआ था. अब मौका मिला तो इस पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘पूरे सम्मान के साथ…इस बात को काफी वक्त बीत गया.’
With the greatest respect , this aged well https://t.co/sjhs7HGT1d
— Andrew Flintoff (@flintoff11) February 6, 2021
जो रूट ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
जो रूट (Joe Root) दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है. वो इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने कप्तान के तौर 3 डबल सेंचुरी लगाई है. इतना ही नहीं वो पिछले 11 साल में भारत की धरती पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.