India vs England: रोहित शर्मा ने छोड़ा बेहद आसान कैच, बेन स्टोक्स को नहीं हुआ यकीन, देखिए Video– News18 Hindi

India vs England: रोहित शर्मा ने छोड़ा बेहद आसान कैच, बेन स्टोक्स को नहीं हुआ यकीन, देखिए Video– News18 Hindi


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. खेल के दूसरे दिन तक इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 555 रन बना दिये. कप्तान जो रूट ने शानदार 218 रनों की पारी खेली. खेल के दूसरे दिन भी भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन औसत ही रहा. यही नहीं भारत ने फील्डिंग में भी बेहद निराश किया. स्लिप में एक से बढ़कर एक कैच लपकने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma Catch Drop) ने आसान कैच टपकाया. वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर डोम बेस ने शॉर्ट मिडविकेट पर शॉट खेला, वहां खड़े रोहित शर्मा के पास गेंद गई और वो उसे नहीं लपक सके.

रोहित शर्मा ने जैसे ही ये कैच छोड़ा वॉशिंगटन सुंदर समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी निराश हुए. रोहित शर्मा भी खुद से निराश दिखाई दिये. लेकिन रोहित शर्मा की इतनी खराब फील्डिंग पर बेन स्टोक्स का रिएक्शन वायरल हो गया. इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को भी यकीन नहीं हुआ कि रोहित शर्मा इतना आसान कैच छोड़ सकते हैं. रोहित शर्मा ने जैसे ही कैच छोड़ा बेन स्टोक्स ने अपने मुंह पर हाथ रख लिया.

IND VS ENG: मोहम्मद सिराज ने गुस्से में कुलदीप यादव की गर्दन पकड़ी, ड्रेसिंग रूम के बाहर लड़ाई, देखिए Video 
पिच पाटा लेकिन टीम इंडिया का प्रदर्शन भी औसत

ये बात सही है कि चेन्नई की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अच्छी है और गेंदबाजों को बिलकुल मदद नहीं मिल रही है लेकिन ये बात भी सच है कि भारतीय टीम ने पहले दो दिनों तक बेहद ही औसत प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अबतक पहली पारी में 19 नो बॉल फेंकी हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शाहबाज नदीम ने सबसे ज्यादा 6-6 नो बॉल फेंकी हैं. इशांत शर्मा ने भी 5 नो बॉल फेंकी हैं. रविचंद्रन अश्विन ने भी 2 नो बॉल फेंकी.





Source link