रोहित शर्मा ने जैसे ही ये कैच छोड़ा वॉशिंगटन सुंदर समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी निराश हुए. रोहित शर्मा भी खुद से निराश दिखाई दिये. लेकिन रोहित शर्मा की इतनी खराब फील्डिंग पर बेन स्टोक्स का रिएक्शन वायरल हो गया. इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को भी यकीन नहीं हुआ कि रोहित शर्मा इतना आसान कैच छोड़ सकते हैं. रोहित शर्मा ने जैसे ही कैच छोड़ा बेन स्टोक्स ने अपने मुंह पर हाथ रख लिया.
Rohit Sharma trying his best not to bat Today. #INDvsENG
Ben stokes reaction 😂 . Tactical drop . pic.twitter.com/hZjD8UAeX6
— ✨Suraj✨ (@DEMON_KHILADI) February 6, 2021
IND VS ENG: मोहम्मद सिराज ने गुस्से में कुलदीप यादव की गर्दन पकड़ी, ड्रेसिंग रूम के बाहर लड़ाई, देखिए Video
पिच पाटा लेकिन टीम इंडिया का प्रदर्शन भी औसत
ये बात सही है कि चेन्नई की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अच्छी है और गेंदबाजों को बिलकुल मदद नहीं मिल रही है लेकिन ये बात भी सच है कि भारतीय टीम ने पहले दो दिनों तक बेहद ही औसत प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अबतक पहली पारी में 19 नो बॉल फेंकी हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शाहबाज नदीम ने सबसे ज्यादा 6-6 नो बॉल फेंकी हैं. इशांत शर्मा ने भी 5 नो बॉल फेंकी हैं. रविचंद्रन अश्विन ने भी 2 नो बॉल फेंकी.