TVS और BMW मिलकर बनाएंगे 310cc की बाइक, जानिए इसके बारे में सबकुछ– News18 Hindi

TVS और BMW मिलकर बनाएंगे 310cc की बाइक, जानिए इसके बारे में सबकुछ– News18 Hindi


नई दिल्ली. टीवीएस मोटर और बीएमडब्ल्यू मिलकर 310cc की बाइक बनाने की योजना बना रहे है. इससे पहले ये दोनों कंपनी 3 बाइक साथ में बना चुके है. जिसमें G310R और G310gs है. ये दोनों ही बाइक BMW के प्लेटफॉर्म से बेची जाती है. वहीं भारत में टीवीएस के प्लेटफॉर्म से बिकने वाली RR310 बाइक भी TVS और BMW ने मिलकर बनाई है. इसके साथ ही अब दोनों कंपनी जल्द ही चौथी बाइक एक साथ मिलकर बनाने की योजना बना रही है.

Apache RR 310 – टीवीएस मोटर ने इस बाइक को 2019 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. स्पोर्ट्स बाइक पसंद करने वाले राइडर इस बाइक को खासा पसंद कर रहे है. वहीं 2019 और 2020 की बिक्री के आंकड़ों को देखें तो इस बाइक की बिक्री में 132 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें: बाइक से बना रहे है लॉग राइडिंग का प्लान, तो इन एसेसरीज को जरूर खरीदें

BS6 मानक पर आधारित होगी नई बाइक- टीवीएस मोटर की नई 310cc की बाइक भारतीय मानम BS6 पर आधारित होगी. वहीं टीवीएस मोटर के सीईओ राधाकृष्णन ने दिसंबर 2020 में एक इंटरव्यू में कहा था कि, टीवीएस मोटर और बीएमडब्ल्यू दोनों मिलकर चौथी बाइक बनाने पर विचार कर रहे है. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों कंपनी 310cc की बाइक बनाना जल्द शुरू कर देंगे.

यह भी पढ़ें: सुपरबाइक से कम नहीं है Suzuki Burgman स्कूटर, फीचर्स ऐसे जो आपने कभी नहीं देखें

कैसी होगी TVS की 310cc की नई बाइक- टीवीएस अपनी नई बाइक को स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस बाइक में 312.2cc का लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर इंजन दे सकती है. वहीं इस बाइक में स्लिपर क्लच और 6 स्पीड गियरबॉक्स भी मिल सकता है.





Source link