ट्रैफिक में फंसे डीआईजी: हकीकत जानने निकले डीआईजी-एसपी ट्रैफिक में फिर फंसे, आधे घंटे तक जाम में फंसे

ट्रैफिक में फंसे डीआईजी: हकीकत जानने निकले डीआईजी-एसपी ट्रैफिक में फिर फंसे, आधे घंटे तक जाम में फंसे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • DIG SP Gets Trapped In Traffic Again, Gets Stuck In Jam For Half An Hour To Know The Reality

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नवागत डीआईजी मनीष कपूरिया शुक्रवार को दवा बाजार के पास ट्रैफिक जाम में फंस गए थे

शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर चिंतित नवागत डीआईजी ने पदभार ग्रहण करते ही इस बात पर बल दिया था कि शहर महानगर की श्रेणी में आ गया है और यहां ट्रैफिक सुधार की दिशा में ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है।

लेकिन शनिवार रात इसका नजारा रात को स्वयं उन्होंने देख लिया, जब वे आधे घंटे तक जाम में फंसे रहे। उनके गनमैन को कार से उतरकर व्यवस्था संभालना पड़ी। रात को डीआईजी मनीष कपूरिया और एसपी पूर्व आशुतोष बागड़ी को लेकर खुद शहर की व्यवस्था देखने निकले थे। वे कई चौराहों पर पुलिस टीम से मिले और दिशा-निर्देश दिए। साथ ही चैकिंग के दौरान मिली कमियों को दूर करने के लिए भी कहा। इस दौरान डीआईजी विजय नगर चौराहे से निकलकर परदेशीपुरा चौराहे की ओर जा रहे थे, तभी बापट चौराहे से मारुति नगर के बीच लंबा जाम लगा था। इस दौरान उनकी इनोवा कार एमपी 03-ए-2201 साथ पीछे चल रही एसपी बागड़ी की कार ट्रैफिक में फंस गई। काफी देर तक गाड़ी के चालक ने सायरन बजाकर गाड़ी निकालने का प्रयास किया, लेकिन जाम लंबा था। यही नहीं, ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाला कोई नहीं था, इसीलिए लोगों ने भी अपनी गाडिय़ां लगा दी थी। इसी दौरान डीआईजी का गनमैन कार से उतरा और काफी देर तक ट्रैफिक बहाल कराने में लगा रहा। डीआईजी ने हीरा नगर थाना प्रभारी को सेट पर निर्देश दिए कि शाम के वक्त जहां-जहां भी प्रमुख चौराहे हैं वहां पाइंट लगाए जाएं, ताकि यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद मिल सके।

डीआईजी को पहले ही दिन जाम ने परेशान कर दिया था, जबकि शहर की जनता दिन में कई बार जाम से जूझ रही है। स्थिति यह है कि 30 चौराहों पर दिन में कई बार जाम लगता है। इनमें 15 तो बीआरटीएस के हैं, जहां सिग्नल होने के बाद भी जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। गिने-चुने चौराहों पर ही ट्रैफिक के जवान नजर आते हैं। उनमें भी ज्यादातर ट्रैफिक सुधारने में गंभीरता नहीं दिखाते हैं ।

शहर में 85 बड़े और 50 छोटे चौराहे

  • 112 चौराहों पर लगे हैं सिग्नल
  • 32 चिह्नित एक्सीडेंट जोन हैं शहर में
  • 30 चौराहों पर दिन में कई बार लग रहा जाम
  • 15 चौराहे बीआरटीएस के वहां भी जाम



Source link