धोखाधड़ी: ट्रक बेचने के नाम पर ड्राइवर से ठगे 10 लाख

धोखाधड़ी: ट्रक बेचने के नाम पर ड्राइवर से ठगे 10 लाख


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रोहतककुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

गांव सुनारिया निवासी अशोक को ट्रक बेचने के नाम पर 10 लाख रुपए ठग लिए। थाना सिटी पुलिस ने पीड़ित के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सुनारिया निवासी अशोक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्रक पर ड्राइवरी करता है। इंदिरा कॉलोनी निवासी जसबीर ने उसे अपना ट्रक बेचने का सौदा किया। 15 जनवरी को जसबीर और उसकी पत्नी को बयाने के ताैर पर 20 हजार रुपए दिए। इसके बाद ट्रक के बीमे के करीब 30 हजार 800 रुपए और लोन के 77 हजार 4900 रुपए भरे। इसके बाद जसबीर की पत्नी ने ट्रक देने से मना कर दिया। अशोक का आरोप है कि उसने ट्रक पर करीब 10 लाख रुपए खर्च कर दिए।



Source link