बीच सड़क पर ‘दंगल’: एक्टिवा में टक्कर के बाद हुआ झगड़ा, एक-दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट करने लगीं युवतियां, वीडियो वायरल

बीच सड़क पर ‘दंगल’: एक्टिवा में टक्कर के बाद हुआ झगड़ा, एक-दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट करने लगीं युवतियां, वीडियो वायरल



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Conflict After Two wheeler Collision, Fighting Started After Argument

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छिंदवाड़ा32 मिनट पहले

दोपहिया वाहनों की टक्कर के बीच युवतियाें में बीच सड़क पर ही मारपीट होने लगी।

शहर के बैल बाजार में यातायात थाने के सामने दो युवतियां मामूली सी बात पर गुत्थमगुत्था हो गईँ। पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई, उसके बाद नौबत मारपीट तक आ गई। दो युवतियों ने बीच सड़क पर ही बाल पकड़कर एक युवती को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। मामला दो दिन पुराना है, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शुक्रवार को बैल बाजार में दो युवतियां एक्टिवा पर सवार होकर जा रही थीं। इसी बीच दाेनों के वाहन आपस में टकरा गए। इसी बात पर दोनों में बहस होने लगी। दोनाें बीच सड़क पर ही एक-दूसरे को दोषी ठहराते हुए गाली-गलौज करने लगीं। बात बढ़ी तो नौबत मारपीट तक आ गई। एक युवती ने दूसरी युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच पहली वाली युवती की सहेली भी साथ आ गई। दोनों ने युवती की चोटी पकड़कर जमकर पिटाई की। इस पूरी घटना का वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। हालांकि दोनों ही पक्षों में से किसी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।



Source link