महाकाल भस्मारती के लिए प्रदर्शन: युवक कांग्रेस ने मंदिर के सामने लगाए प्रशासन विरोधी नारे, बोले- गुलाम प्रशासन भाजपा विधायकों के लिए शुरू करने जा रहा है भस्मारती

महाकाल भस्मारती के लिए प्रदर्शन: युवक कांग्रेस ने मंदिर के सामने लगाए प्रशासन विरोधी नारे, बोले- गुलाम प्रशासन भाजपा विधायकों के लिए शुरू करने जा रहा है भस्मारती


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Youth Congress Raised Anti administration Slogans In Front Of The Temple, Said Slave Administration Is Going To Start For BJP MLAs

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाकाल मंदिर के सामने प्रदर्शन करते युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता

  • कांग्रेस बोली- पहले जब हमने मांग की तो कोरोना का बहाना बना टाल देते थे

उज्जैन में 12 फरवरी से शुरू हो रहे भाजपा विधायकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग से पहले महाकाल मंदिर की भस्मारती में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश शुरू किए जाने के फैसले की सुगबुगाहट पर आपत्ति जताते हुए युवक कांग्रेस ने रविवार को मंदिर के सामने धरना प्रदर्शन किया। युकां नेताओं का कहना था कि प्रशासन भाजपा विधायकों के लिए भस्मारती शुरू कराने जा रही है।

अब शिवराज सिंह सरकार के सभी भाजपा विधायकों को भस्मारती दर्शन कराने के लिए प्रशासन सरकार के दबाव में यह निर्णय ले रहा है। युवा नेता बबलू खिंची ने कहा कि कलेक्टर की हिम्मत हो तो प्रशिक्षण वर्ग के बाद 14 फरवरी से भस्मारती दर्शन कराने के लिए आदेश दें।

कांग्रेस पहले भी कर चुकी है मांग

भस्मारती में आम श्रद्धालुओं को प्रवेश दिए जाने को लेकर कांग्रेस पहले भी मांग कर चुकी है। प्रदेश प्रवक्ता विवेक गुप्ता ने कहा कि जब पूरा देश अनलॉक हो गया है और कई बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश खुल चुके हैं तो महाकाल मंदिर में क्यों अब तक रोक लगी है। जब भी कांग्रेस ने मांग की तो कोरोना का बहाना बनाकर कलेक्टर आशीष सिंह हर बार टाल जाते हैं। युकां जिलाध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने कहा कि प्रशासन को महाकाल मंदिर को राजनीति के अखाड़े से दूर रखना चाहिए। प्रदर्शन में दीपेश जैन, शिव लश्करी, जितेंद्र चौधरी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

महाकाल को सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों से बात करने जब कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन बाबा महाकाल को सौंपा। ज्ञापन में सरकार के दबाव में काम कर रहे जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन के विरुद्ध राज्यपाल से कार्रवाई की मांग की है।



Source link