स्मिथ पुरस्कार के लिए चुने जाने पर हैरान थे, क्योंकि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. उन्होंने कहा, ”मैं काफी रोमांचित हूं लेकिन मैने इसकी कल्पना नहीं की थी. मुझे लगा था कि मार्नस लाबुशेन या पैट कमिंस को पुरस्कार मिलेगा. मैं इस सत्र में टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका जिससे ज्यादा वोट मिलते हैं.”
IND vs ENG: अश्विन की फील्डिंग का मार्क बूचर ने उड़ाया मजाक, बोले- उम्र से 20 साल बड़े लगते हैं
स्मिथ को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का भी पुरस्कार मिला, जिन्होंने एरॉन फिंच और लेग स्पिनर एडम जाम्पा को पछाड़ा. स्मिथ ने 63. 11 की औसत से 568 रन बनाए, जिसमें बेंगलुरु और सिडनी में शतक शामिल है.
गूगल ने बताई रवि शास्त्री की उम्र 120 साल, सोशल मीडिया में मचा बवाल, जानिए पूरा माजरा
एश्टन एगर को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर का पुरस्कार मिला, जिन्होंने एडम जाम्पा और एरॉन फिंच को पछाड़ा स्मिथ ने तीनों प्रारूपों में 45. 75 की औसत से 1098 रन बनाये थे. इसमें चार अर्धशतक और चार शतक शामिल है. पैट कमिंस दूसरे और वनडे कप्तान फिंच तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, मूनी ने मैग लानिंग और जार्जिया वेयरहैम को पछाड़ा.