चेपॉक में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया. मैच के शुरुआती ओवरों में ही ऋषभ पंत ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एक कैच छोड़ी. उन्होंने रॉरी बर्न्स का एक कैच उन्होने छोड़ा. ऋषभ पंत की वजह से ही बुमराह भारतीय जमीन पर अपना पहला विकेट लेने से चूके गए. इसके बाद भी 23 साल का यह विकेटकीपर लगातार गलतियां करता रहा. उन्होंने ओवर थ्रो से इंग्लैंड को चार अतिरिक्त रन दिए. शाहबाज नदीम की गेंद को जो रूट ने डिफेंड किया और डोमिनिक सिब्ली को रन के लिए बुलाया. गेंद पंत के हाथों में आई और उन्होंने स्टम्प्स की तरफ थ्रो किया, लेकिन वह इतना खराब था कि गेंद चौके के लिए चली गई.
IND VS ENG: ऋषभ पंत 10 स्टंपिंग छोड़ेंगे तो भी खेलेंगे, संजय मांजरेकर को मिला जवाब
IND vs ENG: ऋषभ पंत की गलती से इंग्लैंड को मिला चौका, जमकर हुई ट्रोलिंग
इसके बाद जब इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 467 पर था, तब रविचंद्रन अश्विन ने ओली पोप को एक फुल टॉस गेंद फेंकी. पोप ने गेंद को पूरी ताकत से हिट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद विकेट के पीछे हवा में गई. ऋषभ पंत इसे देख भी नहीं पाए. विकेटकीपर पंत गेंद की विरोधी दिशा में बढ़ गए. सोशल मीडिया पर पंत का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और फैन्स इसका जमकर मजाक भी बना रहे हैं.
— Sandybatsman (@sandybatsman) February 6, 2021
इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपिंग के दौरान ऋषभ पंत काफी गलतियां कर रहे हैं. ऐसे में उनकी विकेटकीपिंग की आलोचना भी हो रही है और सवाल भी उठ रहे हैं. ऋषभ पंत ने अश्विन की गेंद पर जैक लीच का आसान स्टंपिंग चांस छोड़ा. पंत ने जिस अंदाज में स्टंपिंग छोड़ी उसे देख आर अश्विन ने भी अपना सिर पकड़ लिया. पंत की खराब कीपिंग देख संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया. पंत की आलोचना करते हुए मांजरेकर ने ट्विटवर पर लिखा, ”हर कोई स्टंपिंग का मौका गंवाता है. महान विकेटकीपरों से भी गलती होती है, लेकिन जिस अंदाज में पंत ने अश्विन की गेंद पर लीच की स्टंपिंग छोड़ी है इससे मुझे विकेटकीपर पंत के बारे में बहुत कुछ पता चल जाता है.”