IND vs ENG: गेंद की उलटी दिशा में दौड़े ऋषभ पंत, ट्विटर पर उड़ रहा मजाक– News18 Hindi

IND vs ENG: गेंद की उलटी दिशा में दौड़े ऋषभ पंत, ट्विटर पर उड़ रहा मजाक– News18 Hindi


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने तीसरे और चौथे टेस्ट में शानदार परफॉर्म किया था. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट में उन्होंने 97 रन की पारी खेलकर मैच बचाने में अपना योगदान दिया था तो वहीं, ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में उन्होंने मुश्किल वक्त में 89 रन की पारी खेली और भारत को 3 विकेट के साथ जीत दिलाई. इसी के साथ टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर लगातार दूसरी बार मात और ट्रॉफी अपने पास रखी. भारत फिलहाल इंग्लैंड के साथ पहला टेस्ट (India vs England) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेल रहा है. ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में कई गलतियां कर रहे हैं.

चेपॉक में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया. मैच के शुरुआती ओवरों में ही ऋषभ पंत ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एक कैच छोड़ी. उन्होंने रॉरी बर्न्स का एक कैच उन्होने छोड़ा. ऋषभ पंत की वजह से ही बुमराह भारतीय जमीन पर अपना पहला विकेट लेने से चूके गए. इसके बाद भी 23 साल का यह विकेटकीपर लगातार गलतियां करता रहा. उन्होंने ओवर थ्रो से इंग्लैंड को चार अतिरिक्त रन दिए. शाहबाज नदीम की गेंद को जो रूट ने डिफेंड किया और डोमिनिक सिब्ली को रन के लिए बुलाया. गेंद पंत के हाथों में आई और उन्होंने स्टम्प्स की तरफ थ्रो किया, लेकिन वह इतना खराब था कि गेंद चौके के लिए चली गई.

IND VS ENG: ऋषभ पंत 10 स्टंपिंग छोड़ेंगे तो भी खेलेंगे, संजय मांजरेकर को मिला जवाब

IND vs ENG: ऋषभ पंत की गलती से इंग्लैंड को मिला चौका, जमकर हुई ट्रोलिंग

इसके बाद जब इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 467 पर था, तब रविचंद्रन अश्विन ने ओली पोप को एक फुल टॉस गेंद फेंकी. पोप ने गेंद को पूरी ताकत से हिट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद विकेट के पीछे हवा में गई. ऋषभ पंत इसे देख भी नहीं पाए. विकेटकीपर पंत गेंद की विरोधी दिशा में बढ़ गए. सोशल मीडिया पर पंत का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और फैन्स इसका जमकर मजाक भी बना रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपिंग के दौरान ऋषभ पंत काफी गलतियां कर रहे हैं. ऐसे में उनकी विकेटकीपिंग की आलोचना भी हो रही है और सवाल भी उठ रहे हैं. ऋषभ पंत ने अश्विन की गेंद पर जैक लीच का आसान स्टंपिंग चांस छोड़ा. पंत ने जिस अंदाज में स्टंपिंग छोड़ी उसे देख आर अश्विन ने भी अपना सिर पकड़ लिया. पंत की खराब कीपिंग देख संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया. पंत की आलोचना करते हुए मांजरेकर ने ट्विटवर पर लिखा, ”हर कोई स्टंपिंग का मौका गंवाता है. महान विकेटकीपरों से भी गलती होती है, लेकिन जिस अंदाज में पंत ने अश्विन की गेंद पर लीच की स्टंपिंग छोड़ी है इससे मुझे विकेटकीपर पंत के बारे में बहुत कुछ पता चल जाता है.”





Source link