Love जिहाद: डिंडोरी में 16 साल की लड़की का अपहरण, काजी ने ऐसे कराया निकाह

Love जिहाद: डिंडोरी में 16 साल की लड़की का अपहरण, काजी ने ऐसे कराया निकाह


डिंडोरी में युवक ने जबरदस्ती नाबालिग से निकाह किया. (सांकेतिक तस्वीर)

पुलिस को दिए बयान में युवती ने कहा है – उसे डरा-धमका कर नागपुर ले जाया गया. यहां काजी ने उनका निकाह कराया.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 7, 2021, 11:57 AM IST

डिंडोरी. जिले में लव जिहाद का मामला जमकर चर्चा में है. यहां की एक लड़की को जबरदस्ती नागपुर ले जाया गया और उसका निकाह छिंदवाड़ा के युवक के साथ कराया गया. यह पहला मामला है, जिसमें पुलिस निकाह कराने वाले काजी के खिलाफ केस दर्ज करेगी.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दिए बयान में युवती ने कहा है – उसे डरा-धमका कर नागपुर ले जाया गया. यहां काजी ने उनका निकाह कराया. पुलिस ने बताया कि आरोपी काजी का नाम युवती नहीं जानती, लेकिन युवती ने काजी के घर के आसपास का इलाका पुलिस को बताया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस की एक टीम नागपुर भेजी गई है.

यह है मामला

पुलिस ने इस मामले में युवक, उसके माता-पिता, बुआ और एक ड्राइवर के खिलाफ नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक मामला यह है कि डिंडौरी की 16 साल की एक नाबालिक युवती को छिंदवाड़ा का मुस्लिम युवक जबदस्ती नागपुर ले गया था. जहां उसने डरा-धमका कर निकाह कर लिया. युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद युवती को छिंदवाड़ा से युवक के घर से बरामद किया था.पास्को एक्ट के तहत भी दर्ज हुआ मुकदमा

डिंडौरी कोतवाली प्रभारी सीके सिरामें ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर लड़की को आरोपी के घर से बरामद किया गया. सभी आरोपी फरार हो गए हैं. उनकी तलाश की जा रही है. बताया गया है कि जिला मुख्यालय के एक सेल में आरोपी युवक काम कर रहा था और उसने एक ड्राइवर के साथ मिलकर लड़की का अपहरण किया. चूंकि युवती नाबालिग है, ऐसे में आरोपियों के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है.








Source link