ऋषभ पंत बने पहले ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था शादार प्रदर्शन, जो रूट और पॉल स्टर्लिंग को पीछे छोड़ा

ऋषभ पंत बने पहले ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था शादार प्रदर्शन, जो रूट और पॉल स्टर्लिंग को पीछे छोड़ा


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Rishabh Pant ICC Awards Update | Rishabh Pant Win ICC Player Of The Month Award For His Performance In Australia

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दुबई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद ऋषभ पंत।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड दिया है। सोमवार को ICC ने इसकी घोषणा की। महिला क्रिकेटरों में साउथ अफ्रीका की शबनम इस्माइल को यह अवॉर्ड मिला है। आईसीसी ने पहली बार प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की घोषणा की है। पंत इंग्लैंड के जो रूट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को पीछे छोड़कर यह अवॉर्ड अपने नाम किया है।

ICC के मुताबिक पुरुष और महिला दोनों वर्गों में जनवरी महीने में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के आधार पर तीन-तीन खिलाड़ियों को शॉटलिस्ट किया गया। इसके बाद एक स्वतंत्र ICC वोटिंग एकेडमी और फैंस ने इन शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को वोट किया। ICC वोटिंग एकेडमी में पूर्व क्रिकेटर्स, ब्रॉडकास्टर और खेल पत्रकार शामिल हैं। हर महीने इसी प्रक्रिया से दोनों वर्गों में प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाएंगे।

सिडनी और ब्रिस्बेन में की थी बेहतरीन बल्लेबाजी
पंत ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उम्दा प्रदर्शन किया था। उन्होंने सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में 118 गेंदों पर 97 रन बनाकर मैच को ड्रॉ कराने में अहम रोल निभाया था। जबकि ब्रिस्बेन में सीरीज के आखिरी टेस्ट में भी 138 गेंद पर नाबाद 89 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। भारतीय टीम ने इस मैच को जीतने के साथ ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।

पंत ने टीम को डेडिकेट किया अवॉर्ड
पहले प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर पंत ने कहा, ‘ किसी भी खिलाड़ी के टीम की जीत में उसका योगदान सबसे बड़ा अवॉर्ड होता है। लेकिन इस तरह के अवॉर्ड से मेरे सहित युवा खिलाड़ियों को बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। मैं यह अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने में योगदान देने वाले सभी खिलाड़ियों को समर्पित करता हूं। मैं वोट देने के लिए प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा करता हूं।’



Source link