- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Second Phase Of Corona Vaccination From Today 2.81 Lakh In The State And 26 Thousand Front Line Workers In Bhopal Will Be Vaccinated
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश में सोमवार से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगी वैक्सीन
मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया। इसमें प्रदेश के 2.81 लाख और भोपाल के 26 हजार फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन होगा। फ्रंट लाइन वर्कर्स में जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम के अधिकारी/कर्मचरी को रखा गया है। भोपाल में फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 26 हजार है। इसमें 16 हजार पुलिस कर्मी, 5 हजार नगर निगम, 3 हजार से ज्यादा रेवेन्यु और दो हजार से ज्यादा पंचायत विभाग के अधिकारी/कर्मचारी शामिल है।
संभागायुक्त और कलेक्टर भी लगाएंगे वैक्सीन
जानकारी के अनुसार कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत में भोपाल संभागायुक्त कवींद्र कियावत और कलेक्टर अविनाश लावनिया समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी वैक्सीन लगवाएंगे।
पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को लगी वैक्सीन
कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण मध्य प्रदेश में पूरा हो चुका है। इसमें 24 हजार 228 हेल्थ वर्कर्स को ही टीका लगाया गया। जबकि कोविन एप पर 36 हजार 529 हेल्थ वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन कराया गया था।