छठवीं साइक्लोथॉन-2021: 14 फरवरी को साइक्लोथॉन का आयोजन, 2000 प्रतिभागियों के होगा रजिस्ट्रेशन, ‘साइकल चलाओ कोरोना भगाओ’ है थीम

छठवीं साइक्लोथॉन-2021: 14 फरवरी को साइक्लोथॉन का आयोजन, 2000 प्रतिभागियों के होगा रजिस्ट्रेशन, ‘साइकल चलाओ कोरोना भगाओ’ है थीम


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Cyclothon Will Be Organized On 14 February, Registration Of 2000 Participants Will Be Held, Cycle Drive Corona Bhaga Has Been Set

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो विधायक आकाश विजयवर्गीय हुए थे साइक्लोथान में सम्मिलित

कुछ सालों से इन्दौर में साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में साइकिलिस्ट हिस्सा लेते हैं। इस बार कोरोना के चलते साइक्लोथॉन की थीम ‘साइकिल चलाओ कोरोना भगाओ’ रखी गई है, जिसका आयोजन 14 फरवरी को सुबह 7 बजे से किया जाएगा। लगभग 2 हजार साइकिलिस्ट छठवीं साइक्लोथॉन-2021 के आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं। साइक्लोथॉन को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं ऑल इंडिया साइकिलिंग फेडरेशन के चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय हरी झंडी दिखाएंगे।

इन्दौर में जहां बीते पांच सालों से साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है और इस बार इसका छठवां आयोजन होगा। वहीं अभी कोरोना के कारण बड़ी संख्या में लोग साइकिल भी चला रहे हैं, क्योंकि जिम सहित अन्य गतिविधियां लंबे समय तक बंद रही, जिसके चलते साइकिल की बिक्री में भी जबर्दस्त उछाल आया और कई अच्छे ब्रांड की साइकिल तो अभी भी वेटिंग में मिल रही है।

इन्दौर साइकिलिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता हरिनारायण यादव के साथ विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय ने आयोजन को लेकर पत्रकारवार्ता की। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए साइक्लोथॉन की थीम साइकिल चलाओ और कोरोना भगाओ रखी गई है। विजयवर्गीय ने पत्रकारों को जानकारी दी कि इन्दौर साइकिलिंग एसोसोसिएशन लगातार पिछले पांच सालों से साइक्लोथॉन का आयोजन कर रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में साकिलिस्ट शामिल होते हैं।

दो हजार प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

अनोखी ट्रैजर हंट थीम और साइकिल परेड के अनोखे स्वरूप के भी कीर्तिमान इन्दौर में बनाए गए। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार प्रतीकात्मक स्वरूप छठवें साइक्लोथॉन का आयोजन दो हजार प्रतिभागियों के साथ किया जा रहा है। 14 फरवरी को सुबह 7 बजे सयाजी सर्कल विजयनगर से यह राइड शुरू होगी, जो कि बापट चौराहा, लवकुश चौराहा होते हुए सुपर कॉरिडोर से पितृ पर्वत पर समाप्त होगीा।

इस साइक्लोथॉन को राष्ट्रीय महासचिव एवं ऑल इंडिया साइकिलिंग फेडरेशन के चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं विजयवर्गीय खुद भी साइकिल चलाएंगे और उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, हरिनारायण यादव सहित इन्दौर के अनेक जनप्रतिनिधि भी इस राइड का हिस्सा बनेंगे। राइडर्स के लिए दस स्टाल के माध्यम से रिफ्रेशमेंट, एनर्जी ड्रिंक्स, फ्रूट्स भी उपलब्ध रहेंगे।आज सुबह 7 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू कर 12 फरवरी की शाम 7 बजे तक किया जाएगा।



Source link