IND VS ENG: आर अश्विन का कहर, इंग्लैंड दूसरी पारी में 178 पर ढेर, भारत को जीत के लिए 420 का लक्ष्य– News18 Hindi

IND VS ENG: आर अश्विन का कहर, इंग्लैंड दूसरी पारी में 178 पर ढेर, भारत को जीत के लिए 420 का लक्ष्य– News18 Hindi


नई दिल्ली. चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 420 रनों का लक्ष्य दिया. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम महज 178 रनों पर सिमट गई. ऑफ स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके. ऐसा माना जा रहा था कि इंग्लैंड की टीम 400 रनों की बढ़त होने के बाद पारी घोषित कर देगी लेकिन जो रूट ने ऐसा किया नहीं. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भी पूरी बल्लेबाजी की और उसने कुल 419 रनों की बढ़त हासिल की.

खेल के चौथे दिन भारत की पहली पारी 337 रनों पर सिमटी. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने 85 रनों की नाबाद पारी खेली. अश्विन ने भी 31 रनों का योगदान दिया. लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज जल्द ही निपट गए. शाहबाज नदीम खाता नहीं खोल पाए. इशांत शर्मा 4 और जसप्रीत बुमराह 0 पर आउट हो गए. इंग्लैंड की ओर से डोम बेस ने 4, जैक लीच-आर्चर ने 2-2 विकेट झटके. एंडरसन के खाते में भी 2 विकेट आए.

इंग्लैंड की दूसरी पारी

इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब हुई. ओपनर रॉरी बर्न्स पहली ही गेंद पर आउट हो गए. अश्विन ने उन्हें रहाणे के हाथों स्लिप में कैच आउट कराया. इसके बाद अश्विन ने डोम सिब्ले को 16 पर निपटा दिया. कप्तान जो रूट ने क्रीज पर गजब की बल्लेबाजी की. उन्होंने स्वीप शॉट्स का इस्तेमाल किया. लेकिन दूसरी ओर डेन लॉरेंज को इशांत शर्मा ने 18 रन पर निपटा दिया. ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी अश्विन की गेंद पर 7 रन ही बना सके. इसके बाद जो रूट को भी बुमराह ने 40 रनों पर चित कर दिया.

IND VS ENG: राहुल द्रविड़ की बात समझ लें ऋषभ पंत तो शतक लगाना बच्चों का खेल बन जाएगा!

ऑली पोप और जोस बटलर ने जरूर कुछ रन बनाए, लेकिन पोप 28 रन के निजी स्कोर पर रिवर्स स्वीप खेलने के फेर में आउट हो गए. जोस बटलर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने भी नदीम की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की और 24 रन पर अपना विकेट गंवाया. डोम बेस ने 25 रनों की अहम पारी खेली लेकिन उन्हें और जोफ्रा आर्चर को आउट कर अश्विन ने अपने पांच विकेट पूरे कर लिये. अंत में अश्विन ने एंडरसन का भी विकेट लेकर इंग्लैंड की दूसरी पारी को समेट दिया.





Source link